ETV Bharat / city

6 फरवरी को किसानों का चक्का जाम, सभी सड़क मार्गों को टोल फ्री करने की मांग - Agriculture Law

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम और राजस्थान में टोल फ्री करने का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में पंचायत और सभाएं करके किसानों को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं, अपने अपने क्षेत्र में चक्का जाम करने के लिए भी कहा जा रहा है, जिसका गांव के किसान भी समर्थन कर रहे हैं.

Farmers will block the road on 6 February, किसान आंदोलन
6 फरवरी को किसानों का चक्का जाम
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 7:09 AM IST

अलवर. देशभर में किसान 6 फरवरी को चक्का जाम करेंगे. इसके लिए किसानों की तरफ से खास तैयारी की गई है. किसानों ने चक्का जाम के साथ सभी टोल को फ्री कराने के लिए भी कहा है. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां किसानों का समर्थन कर रही हैं. अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर में हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं. इनके समर्थन में प्रदेश भर से हजारों किसान सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय हाईवे को जाम करेंगे.

6 फरवरी को किसानों का चक्का जाम

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम और राजस्थान में टोल फ्री करने का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में पंचायत और सभाएं करके किसानों को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं, अपने अपने क्षेत्र में चक्का जाम करने के लिए भी कहा जा रहा है, जिसका गांव के किसान भी समर्थन कर रहे हैं. 5 फरवरी को शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में वकील, सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों ने किसानों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां भी नजर आईं. कांग्रेस से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और किसानों से चक्का जाम का समर्थन करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार

किसान के चक्का जाम में दिल्ली-जयपुर हाईवे के अलावा सभी नेशनल और स्टेट हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो सावधान रहें. हालांकि, प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आरएसीपीसी सहित सुरक्षा एजेंसी भी तैनात की गई हैं. उधर, हरियाणा पुलिस पहले ही किसानों को हटाने के कई प्रयास कर चुकी है, इसलिए शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार तनाव के हालात भी बने रहते हैं.

अलवर. देशभर में किसान 6 फरवरी को चक्का जाम करेंगे. इसके लिए किसानों की तरफ से खास तैयारी की गई है. किसानों ने चक्का जाम के साथ सभी टोल को फ्री कराने के लिए भी कहा है. कांग्रेस सहित कई राजनीतिक पार्टियां किसानों का समर्थन कर रही हैं. अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर में हजारों की संख्या में किसान धरना दे रहे हैं. इनके समर्थन में प्रदेश भर से हजारों किसान सभी राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय हाईवे को जाम करेंगे.

6 फरवरी को किसानों का चक्का जाम

अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 6 फरवरी को किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम और राजस्थान में टोल फ्री करने का आह्वान किया है. इसके तहत प्रदेश के विभिन्न शहरों में पंचायत और सभाएं करके किसानों को इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं, अपने अपने क्षेत्र में चक्का जाम करने के लिए भी कहा जा रहा है, जिसका गांव के किसान भी समर्थन कर रहे हैं. 5 फरवरी को शाहजहांपुर में बड़ी संख्या में वकील, सामाजिक कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों ने किसानों के बीच पहुंचकर अपना समर्थन दिया. किसानों के समर्थन में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां भी नजर आईं. कांग्रेस से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और किसानों से चक्का जाम का समर्थन करने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ेंः किसान आंदोलन : संसद में किसान मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सहमत हुई सरकार

किसान के चक्का जाम में दिल्ली-जयपुर हाईवे के अलावा सभी नेशनल और स्टेट हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद हो सकते हैं. ऐसे में अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं, तो सावधान रहें. हालांकि, प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. राजस्थान-हरियाणा सीमा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आरएसीपीसी सहित सुरक्षा एजेंसी भी तैनात की गई हैं. उधर, हरियाणा पुलिस पहले ही किसानों को हटाने के कई प्रयास कर चुकी है, इसलिए शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगातार तनाव के हालात भी बने रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.