बहरोड़ (अलवर). शाहजहांपुर बॉर्डर पर हरियाणा के हिसार में किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सभा में किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज किया. जिसके बाद शाहजहांपुर बॉर्डर पर सोमवार पर कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने लाठीचार्ज का विरोध किया.
पढे़ं: बपौती घर के लिए लड़ पड़े मामा और भांजी का परिवार, वीडियो वायरल
संयुक्त किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के विरोध में जमकर नारेबाजी की और हरियाणा सरकार द्वारा मुकदमों मे बंद किए किसानों को रिहान करने की मांग की. हाईवे जाम की आशंका के चलते हरियाणा के बावल डीएसपी राजेश चेची व नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत पुलिस बल के साथ बॉर्डर पर तैनात रहे.
रविवार को सीएम मनोहर की ओर से हिसार और पानीपत में 500-500 बेड्स के दो अस्थाई कोविड अस्पतालों का उद्घाटन किया जाना था. वहीं सीएम के हिसार दौरे से एक दिन पहले किसान नेता की ओर से वीडियो जारी कर सीएम के दौरे का विरोध करने का एलान भी किया गया था. सीएम मनोहर जब कोविड अस्पताल का उद्घाटन कर चले गए तो सैकड़ों की संख्या में किसान वहां जुट गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और किसानों पर लाठीरार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.