अलवर. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. सभी कामकाज बंद हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित देश का किसान हो रहा है. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम ने खेतों में पहुंचकर किसान से बात की और उसकी परेशानी जानी.
किसानों ने कहा की फसल कटाई के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं. अगर लोग आने के लिए तैयार होते हैं, तो पुलिस उन्हें पकड़ लेती है. सरकार ने बड़े किसानों को फसल काटने के लिए मशीन की अनुमति दी है. लेकिन मशीन खराब होने पर उसको ठीक कराने की कोई व्यवस्था नहीं है. अगर फसल कट भी जाती है, तो उसको बेचने के इंतजाम नहीं है. ऐसे में किसान पूरी तरह से परेशान है. पहले बारिश और ओलावृष्टि ने फसल को नुकसान पहुंचाया, इसके बाद रही सही कसर लॉकडाउन ने पूरी कर दी.
कहां से चुकाएंगे कर्ज
अलवर के किसानों का साफ तौर पर कहना है सरकारी मदद जरूरतमंदों को नहीं मिल रही है. हर साल इसी तरह के हालात रहते हैं. इस बार स्थिति ज्यादा खराब है. इस समय गेहूं, चना और दाल की फसल तैयार हुई है. इस फसल पर किसान साल भर निर्भर रहता है. किसान के पूरे परिवार का पेट भरता है. लेकिन फसल खराब होने के कारण किसान को खासा नुकसान पहुंचा है. किसानों का कर्ज बढ़ गया है. ऐसे में किसान परेशान है.
यह भी पढ़ें : लॉकडाउन में ना हो परेशान, सरकारी राशन डीलर अब घर-घर पहुंचाएंगे राशन
सरकार के खोखले दावे
सरकार के द्वारा बड़े-बड़े दावे किसान को हर संभव मदद देने के किए जाते हैं. लेकिन किसान को सरकार की मदद का भी इंतजार नहीं है क्योंकि जरूरतमंद किसान तक सरकार की मदद नहीं पहुंचती है. अलवर की बात करें तो यहां किसानों के हालात खराब हैं. लॉकडाउन के कारण किसान की कमर टूट चुकी है.