अलवर. यात्रियों की डिमांड के हिसाब से रेलवे ने हफ्ते में तीन दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 9731 जयपुर-दिल्ली कैंट स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में विस्तार किया है. 3 से 27 सितंबर तक यह ट्रेन 12 ट्रिप लगाएगी. मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को ट्रेन का संचालन होगा. जयपुर से यह ट्रेन सुबह 7.45 पर रवाना होकर दोपहर 1:20 में दिल्ली कैंट पहुंचेगी.
इसी तरह से 9732 दिल्ली कैंट-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 3 बजे दिल्ली कैंट से रवाना होकर रात 9:20 में जयपुर पहुंचेगी. दिल्ली से ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होगी. ट्रेन के दोनों दिशाओं में गांधी नगर, जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी औक गुड़गांव में ठहराव होगा.
इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए 17 ट्रेनों में अस्थाई डब्बे बढ़ाए हैं, जिनके नाम निम्नलिखित हैं:
- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
- कामाख्या एक्सप्रेस
- शालीमार एक्सप्रेस
- उदयपुर - जयपुर एक्सप्रेस
- बीकानेर - दादर एक्सप्रेस
- जयपुर - जोधपुर एक्सप्रेस
- जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
- डबल डेकर एक्सप्रेस
- गंगानगर - नांदेड़ एक्सप्रेस
- ऋषिकेश - गंगानगर एक्सप्रेस
- बाड़मेर - ऋषिकेश लिंक एक्सप्रेस
- बीकानेर - हरिद्वार एक्सप्रेस
- जयपुर - लखनऊ एक्सप्रेस
- बीकानेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
- दिल्ली सराय रोहिल्ला - भगत की कोठी एक्सप्रेस
- उदयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
- दिल्ली सराय - बीकानेर एक्सप्रेस
वहीं रेलवे के अधिकारियों का कहना का कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. लगातार रेलवे में मरम्मत कार्य में नवीनीकरण कार्य चल रहे हैं. वहीं यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधा देने के लिए डिब्बों और ट्रेनों की संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.