अलवर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद कोरोना वायरस को लेकर जिले भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस पर गंभीरता बरतते हुए यहां आने वाले जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों के लिए चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में इमरजेंसी कक्ष में अलग से ओपीडी बनाई गई है.
कक्ष में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इस तरह के लक्षण के रोगियों को देखा जा रहा है. इतना ही नहीं इस इमरजेंसी ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन की भी अलग से व्यवस्था की गई है.
राजीव गांधी अस्पताल के पीएमओ सुनील चौहान ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार अलग से ओपीडी बनाई गई है. जिसके अलावा चिकित्सालय के पेंशनर वार्ड में कोरोना वायरस के सस्पेक्टेड मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है और इसी वार्ड में 6 बेड अभी अस्पताल प्रशासन द्वारा लगाए गए.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के नॉर्थ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने नाहरगढ़ थाना इलाके में पठानों का चौक स्थित एक मकान में दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए 25 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया है. वहीं मौके से बाल श्रम करवाने के आरोप में एक आरोपी मोहम्मद इजहार को गिरफ्तार किया है.
हालांकि, अभी तक कोरोना वायरस से संबंधित कोई मरीज नहीं आया है. फिर भी चिकित्सालय प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिकित्सकों की ओर से कोरोना वायरस और अन्य बीमारियों के बारे में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.