अलवर. पंचायत चुनाव के पहले चरण में सोमवार 28 सितंबर को होने वाले लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा पंचायत समितियों के चुनाव में पुलिस का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक अलवर श्रीमन मीणा ने बताया कि 28 सितंबर सोमवार को जिले के लक्ष्मणगढ़ और नीमराणा पंचायत समिति में चुनाव करवाए जा रहे हैं.
मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के प्रत्येक बूथ पर 2 कॉन्स्टेबल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पूरी ग्राम पंचायत में 25 से 30 कांस्टेबलों का जाब्ता शामिल रहेगा. मीणा ने बताया कि लक्ष्मणगढ़ में 21 ग्राम पंचायतों में से 9 को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. जहां पुलिस की अतिरिक्त पुलिस जाब्ते के साथ व्यवस्था की गई है. इसके अलावा रिजर्व में भी पर्याप्त जाब्ता रखा गया है.
पढ़ें- अलवरः पुलिस ने शातिर वाहन नाबालिग चोर को किया निरुद्ध
नीमराणा पंचायत समिति के चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपाल ने बताया कि 60 आरएसी के जवानों का दस्ता रिजर्व में रहेगा और प्रत्येक बूथ पर एक पुलिस कर्मी तैनात किया जाएगा. 19 ग्राम पंचायतों के लिए 11 मोबाइल टीमें रहेंगी और इतने ही संख्या में मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं. 4 सुपरवाइजर अधिकारी भी वहां तैनात किए जा रहे हैं. जिनमें दो डीएसपी और दो इस्पेक्टर स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.