ETV Bharat / city

पानी के लिए अलवर में शुरू हुआ ड्रोन से सर्वे, प्रदेश के अन्य जिलों में बनेगा मैप... - Rajasthan hindi news

अलवर. में पानी की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत अलवर में ड्रोन से सर्वे शुरू हुआ (Drone survey started in Alwar for water) है. अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में अभी सर्वे की कार्रवाई चल रही है. सर्वे का काम पूरा होने के बाद भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए एनीकट, जोहड़ व अन्य कार्य किए जाएंगे.

Drone survey started in Alwar for water
पानी के लिए अलवर में शुरू हुआ ड्रोन का सर्वे
author img

By

Published : May 18, 2022, 11:12 PM IST

अलवर. पाली, भीलवाड़ा राजसमंद सहित जिन जिलों में पानी की कमी है वहां प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत ड्रोन से सर्वे करवाया जा (Drone survey started in Alwar for water) रहा है. इस सर्वे में जिले का एक नक्शा तैयार किया जाएगा. उस नक्शे के आधार पर भूमि का जल स्तर में सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे. सर्वे के लिए मुंबई से पहुंचे इंजीनियरों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान के कई जिलों में यह सर्वे करवाया जा रहा है. अलवर में बुधवार को सर्वे का पहला दिन था. जिले के अलग-अलग हिस्से में यह प्रक्रिया होगी.

सर्वे का काम पूरा होने के बाद भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए एनीकट, जोहड़ व अन्य कार्य किए जाएंगे. उसके बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. उस रिपोर्ट के आधार पर पानी के इंतजाम करने में भूमि का जल स्तर में सुधार की दिशा में काम किए जाएंगे. अलवर जिले में भूमिगत जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. पानी अलवर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है.

पानी के लिए अलवर में शुरू हुआ ड्रोन का सर्वे

पढ़े:Drone survey started in Bharatpur city: छतों पर पत्थर और बोतलें तलाशने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों का भी होगा सर्वे

गेट रोड का सर्वे आसपास ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग इस सर्वे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हवाई जहाज जैसे दिखने वाले ड्रोन में कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा इस ड्रोन की मदद से जीपीएस मैप भी तैयार किया जा सकेगा. इंजीनियरों ने बताया कि प्रदेश के पाली व अन्य जिलों में सर्वे हो चुका है. अलवर में अभी सर्वे कुछ दिनों तक चलेगा. इस सर्वे के आधार पर एक मैप बनाकर सरकार को दिया जाएगा.

अलवर. पाली, भीलवाड़ा राजसमंद सहित जिन जिलों में पानी की कमी है वहां प्रधानमंत्री कृषि योजना के तहत ड्रोन से सर्वे करवाया जा (Drone survey started in Alwar for water) रहा है. इस सर्वे में जिले का एक नक्शा तैयार किया जाएगा. उस नक्शे के आधार पर भूमि का जल स्तर में सुधार के लिए कार्य किए जाएंगे. सर्वे के लिए मुंबई से पहुंचे इंजीनियरों ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राजस्थान के कई जिलों में यह सर्वे करवाया जा रहा है. अलवर में बुधवार को सर्वे का पहला दिन था. जिले के अलग-अलग हिस्से में यह प्रक्रिया होगी.

सर्वे का काम पूरा होने के बाद भूमिगत जल स्तर सुधारने के लिए एनीकट, जोहड़ व अन्य कार्य किए जाएंगे. उसके बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी. उस रिपोर्ट के आधार पर पानी के इंतजाम करने में भूमि का जल स्तर में सुधार की दिशा में काम किए जाएंगे. अलवर जिले में भूमिगत जलस्तर में लगातार गिरावट हो रही है. लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. पानी अलवर की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है.

पानी के लिए अलवर में शुरू हुआ ड्रोन का सर्वे

पढ़े:Drone survey started in Bharatpur city: छतों पर पत्थर और बोतलें तलाशने के लिए ड्रोन सर्वे शुरू, ग्रामीण क्षेत्रों का भी होगा सर्वे

गेट रोड का सर्वे आसपास ग्रामीण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. बड़ी संख्या में लोग इस सर्वे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. हवाई जहाज जैसे दिखने वाले ड्रोन में कैमरे लगे हुए हैं. इसके अलावा इस ड्रोन की मदद से जीपीएस मैप भी तैयार किया जा सकेगा. इंजीनियरों ने बताया कि प्रदेश के पाली व अन्य जिलों में सर्वे हो चुका है. अलवर में अभी सर्वे कुछ दिनों तक चलेगा. इस सर्वे के आधार पर एक मैप बनाकर सरकार को दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.