ETV Bharat / city

बहरोड़ विधायक के राज में हर गांव में बन चुकी है बदमाशों की गैंग: डॉ. जसवंत सिंह - पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बलजीत यादव के विधायक बनने के बाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपराधियों की गैंग तैयार हो गई है.

dr jaswant singh,  bahror mla baljeet yadav
पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:59 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बलजीत यादव के विधायक बनने के बाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपराधियों की गैंग तैयार हो गई है. मोहित यादव पर हमला करने के कुल 11 आरोपी हैं. जिसमें से पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ लिया है और चार आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन पुलिस उनको विधायक के दबाव के कारण नहीं पकड़ रही है.

पढ़ें: SPECIAL : ख्वाजा के वफादार : उर्स में हजारों जायरीन को भोजन करा रहा यह दल....145 सदस्यों के बैज पर लिखा 'ख्वाजा का कुत्ता'

उन्होंने कहा कि चारों आरोपी क्षेत्र के लोगों को धमकी दे रहे हैं. जिसका सबूत एसपी को दिया जा चुका है लेकिन पुलिस विधायक के दबाव में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल है. ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पुलिस नहीं जाती. अपराधियों के मन में पुलिस को लेकर कोई भय नहीं है. जो विधायक के खिलाफ आवाज उठाता है उसको थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जाता है. पुलिस की इसी कार्यशैली से आमजन और व्यापारी थाने में आने से घबराने लगे हैं.

पूर्व मंत्री ने लगाए बहरोड़ विधायक पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे मोहित यादव के हमले में प्रत्यक्ष तौर पर विधायक ही जुड़ा हुआ है. विधायक ने ही मोहित यादव को मारने के लिए हमला करवाया था. जो कि एक विधायक होने के नाते उन्हें शोभा नहीं देता है. अगर पुलिस उन चार आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ लेती है तो बीजेपी के सारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी 3 मार्च को थाने के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. विधायक ने क्षेत्र में जो भ्रष्टाचार फैला रखा है, कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बिना पैसों के काम नहीं कर रहा है, यह जनता के लिए बहुत ही दुखदायक है.

बहरोड़ (अलवर). पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बलजीत यादव के विधायक बनने के बाद क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अपराधियों की गैंग तैयार हो गई है. मोहित यादव पर हमला करने के कुल 11 आरोपी हैं. जिसमें से पुलिस ने 7 आरोपियों को पकड़ लिया है और चार आरोपी अभी पुलिस के गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. लेकिन पुलिस उनको विधायक के दबाव के कारण नहीं पकड़ रही है.

पढ़ें: SPECIAL : ख्वाजा के वफादार : उर्स में हजारों जायरीन को भोजन करा रहा यह दल....145 सदस्यों के बैज पर लिखा 'ख्वाजा का कुत्ता'

उन्होंने कहा कि चारों आरोपी क्षेत्र के लोगों को धमकी दे रहे हैं. जिसका सबूत एसपी को दिया जा चुका है लेकिन पुलिस विधायक के दबाव में उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल है. ऐसा कोई गांव नहीं है, जहां पुलिस नहीं जाती. अपराधियों के मन में पुलिस को लेकर कोई भय नहीं है. जो विधायक के खिलाफ आवाज उठाता है उसको थाने में थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया जाता है. पुलिस की इसी कार्यशैली से आमजन और व्यापारी थाने में आने से घबराने लगे हैं.

पूर्व मंत्री ने लगाए बहरोड़ विधायक पर गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि मेरे बेटे मोहित यादव के हमले में प्रत्यक्ष तौर पर विधायक ही जुड़ा हुआ है. विधायक ने ही मोहित यादव को मारने के लिए हमला करवाया था. जो कि एक विधायक होने के नाते उन्हें शोभा नहीं देता है. अगर पुलिस उन चार आरोपियों को जल्द से जल्द नहीं पकड़ लेती है तो बीजेपी के सारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी 3 मार्च को थाने के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे. विधायक ने क्षेत्र में जो भ्रष्टाचार फैला रखा है, कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बिना पैसों के काम नहीं कर रहा है, यह जनता के लिए बहुत ही दुखदायक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.