ETV Bharat / city

दो साल बाद बाजारों में रौनक: कपड़ा, जेवरात और सजावटी सामान की जमकर हो रही खरीदारी - राजस्थान न्यूज

कोरोना संक्रमण की वजह से चौपट हुए कारोबार को त्योहारों ने ऑक्सीजन देने का काम किया है. सन्नाटा के साए में रहे बाजारों में त्योहारों के बहाने रौनक लौटने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जेवरात, स्टील व सजावटी सामान की लोग खरीदरी करने पहुंच रहे हैं. बाजार गुलजार हो उठे हैं.

Diwali expectation in Alwar Markets
Diwali expectation in Alwar Markets
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 2:51 PM IST

अलवर. कोरोना के चलते करीब दो साल त्योहारों की चमक फीकी रही. अब कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. जेवरात, कपड़े, बर्तन व सजावटी सामान की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं. लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक्स के दुकानदार उत्साहित हैं. ऑनलाइन खरीदारी से बाजार पर काफी असर पड़ा है. इसके बावजूद भी दुकानदार धनतेरस व दीपावली को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं. दुकानदार अच्छी ग्राहकी होने के भरोसे एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर माल का स्टाक कर चुके हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से चौपट हुए कारोबार को त्योहारों ने ऑक्सीजन देने का काम किया है. सन्नाटा के साए में रहे बाजारों में त्योहारों के बहाने रौनक लौटने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जेवरात, स्टील व सजावटी सामान की लोग खरीदरी करने पहुंच रहे हैं. बाजार गुलजार हो उठे हैं. धनतेरस और दीपावली पर बाजार में उछाल आने की उम्मीद है. इसी उम्मीद में बाजार ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. घरेलू सामान से लेकर साज सज्जा की वस्तुओं की खूब बिक्री हो रही है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. व्यापारियों ने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने व ऑनलाइन सामान नहीं खरीदने की अपील की है. दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग में आए दिन ठगी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में सुरक्षित खरीददारी करना आवश्यक है.

अलवर के कपड़ा बाजार में रौनक

पढ़ें: सोना चांदी की कीमतें स्थिर रही तो दीपावली और उसके बाद सावों तक होगा अच्छा व्यापार!

सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ नजर आती है व रात तक यह सिलसिला चलता है. हालांकि अलवर में प्रशासन की तरफ से थोड़ी सख्ती बरती जा रही है. बीच-बीच में नगर परिषद पुलिस की तरफ से दुकानदारों को हटाने के प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में दुकानदार थोड़े परेशान हैं. लेकिन कोरोना के चलते 2 साल से जहां लोग अपने घरों में थे. ऐसे में अब लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. बाजार में बढ़ती रौनक देख व्यापारियों को बीते सालों में हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद है.

पढ़ें: Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी, लोगों को विश्वास दीवाली के साथ रोशन होगी जिन्दगी

अलवर की बाजारों पर नजर डालें बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, पुराना कटरा, रोड नंबर 2, भगत सिंह सर्किल, काशीराम का चौराहा, मन्नी का बड, नंगली सर्किल, मालाखेड़ा बाजार, अशोका टॉकीज, मुंशी बाजार, भटियारों की गली, चर्च रोड सहित पूरे शहर में लोगों की भारी भीड़ है. धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार सज चुके हैं. ग्राहकों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: Panchang 1 November : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

धनतेरस पर रहती है खास खरीदारी

धनतेरस के दिन लोग स्टील, तांबे, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन, सिक्के, झाड़ू व अन्य सामान खरीदते हैं. इसके लिए बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. लोग जमकर सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. इस साल बाजार उठने की उम्मीद है. धनतेरस के दिन लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीदने लगे हैं, इसलिए बाजार में सजावटी सामान की भरमार है.

अलवर. कोरोना के चलते करीब दो साल त्योहारों की चमक फीकी रही. अब कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं. जेवरात, कपड़े, बर्तन व सजावटी सामान की डिमांड बढ़ रही है. ऐसे में व्यापारियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आ रहे हैं. लोग भी जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक्स के दुकानदार उत्साहित हैं. ऑनलाइन खरीदारी से बाजार पर काफी असर पड़ा है. इसके बावजूद भी दुकानदार धनतेरस व दीपावली को लेकर पूरी तैयारी में जुटे हैं. दुकानदार अच्छी ग्राहकी होने के भरोसे एक माह पहले से ही तैयारी शुरू कर माल का स्टाक कर चुके हैं.

कोरोना संक्रमण की वजह से चौपट हुए कारोबार को त्योहारों ने ऑक्सीजन देने का काम किया है. सन्नाटा के साए में रहे बाजारों में त्योहारों के बहाने रौनक लौटने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जेवरात, स्टील व सजावटी सामान की लोग खरीदरी करने पहुंच रहे हैं. बाजार गुलजार हो उठे हैं. धनतेरस और दीपावली पर बाजार में उछाल आने की उम्मीद है. इसी उम्मीद में बाजार ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार हैं. घरेलू सामान से लेकर साज सज्जा की वस्तुओं की खूब बिक्री हो रही है. कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार अच्छे कारोबार की उम्मीद है. व्यापारियों ने लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने व ऑनलाइन सामान नहीं खरीदने की अपील की है. दुकानदारों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग में आए दिन ठगी के मामले सामने आते हैं. ऐसे में सुरक्षित खरीददारी करना आवश्यक है.

अलवर के कपड़ा बाजार में रौनक

पढ़ें: सोना चांदी की कीमतें स्थिर रही तो दीपावली और उसके बाद सावों तक होगा अच्छा व्यापार!

सुबह से ही बाजार में खरीदारी करने के लिए लोगों की भीड़ नजर आती है व रात तक यह सिलसिला चलता है. हालांकि अलवर में प्रशासन की तरफ से थोड़ी सख्ती बरती जा रही है. बीच-बीच में नगर परिषद पुलिस की तरफ से दुकानदारों को हटाने के प्रयास किए जाते हैं. ऐसे में दुकानदार थोड़े परेशान हैं. लेकिन कोरोना के चलते 2 साल से जहां लोग अपने घरों में थे. ऐसे में अब लोग खरीदारी करने के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. बाजार में बढ़ती रौनक देख व्यापारियों को बीते सालों में हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद है.

पढ़ें: Positive सोच! अजमेर के बाजारों की टूट रही है खामोशी, लोगों को विश्वास दीवाली के साथ रोशन होगी जिन्दगी

अलवर की बाजारों पर नजर डालें बजाजा बाजार, होप सर्कस, घंटाघर, पुराना कटरा, रोड नंबर 2, भगत सिंह सर्किल, काशीराम का चौराहा, मन्नी का बड, नंगली सर्किल, मालाखेड़ा बाजार, अशोका टॉकीज, मुंशी बाजार, भटियारों की गली, चर्च रोड सहित पूरे शहर में लोगों की भारी भीड़ है. धनतेरस की खरीदारी के लिए बाजार सज चुके हैं. ग्राहकों में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

पढ़ें: Panchang 1 November : जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह-नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग

धनतेरस पर रहती है खास खरीदारी

धनतेरस के दिन लोग स्टील, तांबे, सोने-चांदी के जेवरात व बर्तन, सिक्के, झाड़ू व अन्य सामान खरीदते हैं. इसके लिए बाजार पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. लोग जमकर सोना-चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. इस साल बाजार उठने की उम्मीद है. धनतेरस के दिन लोग इलेक्ट्रॉनिक सामान भी खरीदने लगे हैं, इसलिए बाजार में सजावटी सामान की भरमार है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.