अलवर. जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर की उपस्थिती में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक हुई. इस, दौरान जिला कलेक्ट्रेट ने सभी सरकारी अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने और शिकायतों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए. जिससे सरकार को लेकर लोगों के मन में किसी भी तरह की कोई दुविधा उत्पन्न नहीं हो सके.
बता दें कि बैठक में सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, जिला कलक्टर एडीएम प्रथम, एडीएम द्वितीय ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को शक्ति से लोगों की समस्याओं का समय रहते समाधान करने के निर्देश दिए.
इस दौरान उन्होंने जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, नगर परिषद सहित सभी सरकारी विभागों में चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए विस्तार से चर्चा की. सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों ने जिले भर में चल रहे कामों के बारे में विस्तार से बताया. इस मौके पर एडीएम प्रथम रामशरण शर्मा ने एक-एक करके सभी सरकारी अधिकारियों से बातचीत की व उनकी समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
पढ़ें- बीकानेर-जयपुर हवाई सेवा बंद नहीं होगी, इसे निरंतर जारी रखने का करेंगे पूरा प्रयास : अर्जुन मेघवाल
आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि लोग काम कराने के लिए सरकारी विभागों में चक्कर लगाते हैं. इसमें उनको खासी परेशानी उठानी पड़ती है. इसलिए लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाए. अगर इसमें किसी अधिकारी की लापरवाही मिलती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. साथ ही उन्होंने आरटीआई व मुख्यमंत्री पोर्टल सहित अन्य जगहों पर मिलने वाली शिकायतों का भी निस्तारण करने के लिए कहा और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.