ETV Bharat / city

रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा, एक पक्ष से आधा दर्जन लोग घायल

author img

By

Published : Oct 16, 2020, 10:51 PM IST

अलवर में रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया. इस झगड़े में 4 लोगों की गंभीर हालत होने के चलते शुक्रवार शाम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है.

दो पक्षों में झगड़ा, Two sides quarrel
रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर बुराड़ी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया.

रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

घायलों को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां 4 लोगों की गंभीर हालत होने के चलते शुक्रवार शाम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है.

घायल धर्मेंद्र ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. हर बार इस रास्ता की जोताई कर देते थे. यह रास्ता घर के आगे से होकर गुजर रहा है और दूसरी तरफ दूसरी पार्टी का खेत है, लेकिन वह खेत को जोतने के चक्कर में कुछ जमीन रास्ते की भी जोत देता है. जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया गया, तो झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है.

पढ़ेंः प्रदेश में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी

शुक्रवार सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और लाठी-डंडों पर्ची लेकर यह घर में घुस आए. इनमे मान सिंह, गजेंद्र, आशीष और उनके परिजनो ने घर में घुसकर हमला कर दिया और जाति सूचक शब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी. इस हमले में पिता नत्थू, माता संता देवी और मैं धर्मेंद्र और मेरा पुत्र पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है.

अलवर. जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार दोपहर बुराड़ी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडे और फरसे से हमला कर दिया.

रास्ते को लेकर दो पक्षों में झगड़ा

घायलों को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां 4 लोगों की गंभीर हालत होने के चलते शुक्रवार शाम अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया. जहां ट्रॉमा वार्ड में उनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. वहीं इस मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है.

घायल धर्मेंद्र ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा था. हर बार इस रास्ता की जोताई कर देते थे. यह रास्ता घर के आगे से होकर गुजर रहा है और दूसरी तरफ दूसरी पार्टी का खेत है, लेकिन वह खेत को जोतने के चक्कर में कुछ जमीन रास्ते की भी जोत देता है. जब हमारे द्वारा इसका विरोध किया गया, तो झगड़ा करने पर उतारू हो जाता है.

पढ़ेंः प्रदेश में 59 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन को मिली मंजूरी

शुक्रवार सुबह भी इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और लाठी-डंडों पर्ची लेकर यह घर में घुस आए. इनमे मान सिंह, गजेंद्र, आशीष और उनके परिजनो ने घर में घुसकर हमला कर दिया और जाति सूचक शब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी. इस हमले में पिता नत्थू, माता संता देवी और मैं धर्मेंद्र और मेरा पुत्र पंकज गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.