अलवर. जिले में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने बीते दिनों सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को अलवर के बाजार बंद रखने के आदेश दिए है. जिसके बाद से लगातार शनिवार को अलवर के सभी बाजार और संस्थाएं बंद रहती हैं. इसी दौरान प्रशासन की टीम को नयाबास चौराहे के पास गुरुकुल संस्कार निजी स्कूल में बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने की जानकारी मिली.
मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जांच टीम ने संस्था से प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली अनुमति मांगी, लेकिन वहां मौजूद लोग अनुमति नहीं दे पाए. जिसके बाद दस्तावेजों की जांच पड़ताल की गई. संस्थान के खिलाफ दो हजार रुपए का जुर्माना किया गया.
पढ़ेंः अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन की तरफ से शनिवार को पूरी तरह से बाजार और सभी संस्थाओं को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान स्कूल में छोटे बच्चों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग की जानकारी मिली. इसकी जांच पड़ताल की गई. इस पर संस्था के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है. जांच टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि लगातार जिले में जांच पड़ताल की जाती है. अभी तक कई दुकान पर संस्थाओं के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है.