अलवर. हनुमान शिव मंदिर का रास्ता खुलवाने के लिए छोटे बच्चे राम, लक्ष्मण व हनुमान जी रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे व प्रशासन से मंदिर का रास्ता खुलवाने की मांग (Demand of giving entry way for Alwar Hanuman Mandir) की. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे. मामले की जांच के लिए प्रशासन ने एक कमेटी गठित की है.
शहर के वार्ड नंबर 4 स्थित प्रताप पलटन के क्षेत्र में एक पुराना हनुमान शिव मंदिर है. सेना ने इस मंदिर के चारों तरफ तारबंदी करते हुए मंदिर का रास्ता बंद कर दिया. मंदिर का रास्ता खुलवाने के लिए लंबे समय से क्षेत्र के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बीते दिनों शिवरात्रि के दिन सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया. सेना और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे.
पढ़ें: हवाला कारोबारी से 45 लाख लूटने के बाद पाप धोने पहुंच गए मंदिर, चढ़ाया 50 हजार रुपए
लोगों ने अपनी समस्या सेना के अधिकारियों के सामने रखी. सेना के अधिकारियों ने मंदिर का रास्ता खुलवाने के लिए 10 दिन का समय मांगा. लेकिन अभी तक मंदिर का रास्ता नहीं खुला. ऐसे में परेशान लोग फिर से सोमवार को अलवर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान छोटे बच्चे हनुमान जी ड्रेस पहनकर कलेक्ट्रेट पहुंचे व मंदिर खुलवाने की मांग की. इस दौरान बच्चे राम, लक्ष्मण के रूप धरे भी नजर आए.
पढ़ें: सीकरः भेरुजी मंदिर का रास्ता तीन महीने से अवरुद्ध, आमजन परेशान
इस मौके पर कई पार्षद और कांग्रेस नेता मौजूद थे. प्रशासन व लोगों के बीच कहासुनी हुई. लोग धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर का रास्ता नहीं खुलेगा, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय ने तुरंत पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक 5 सदस्य टीम बनाई. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सेना से जुड़ा हुआ है. इसलिए प्रशासन सीधे तौर पर हस्तक्षेप नहीं कर सकता है. सेना के अधिकारियों की अनुमति के बाद ही मंदिर का रास्ता खोला जाएगा.