अलवर. दिल्ली से करीब 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित अलवर शहर है, जो कि जिला एनसीआर में आता है. एनसीआर में रहने वाले मौसम का प्रभाव अलवर पर रहता है. ऐसे में दिल्ली का स्मॉग अलवर पहुंच चुका है. वैसे तो कई दिनों से अलवर में स्मॉग महसूस किया जा रहा था. लेकिन शनिवार को इसका प्रभाव खासा देखने को मिला.
बता दें कि सुबह से ही मौसम में बादल छाए रहे और दोपहर 12 बजे बाद अचानक स्मॉग बढ़ गया. साथ ही सांस की बीमारी के लोगों को सांस लेने में खासी परेशानी हुई. जबकि स्मॉग के चलते लोगों की आंखों में जलन भी हुई. वहीं, प्रदूषण विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात रहने की संभावना है.
पढ़ेंः राजगढ़ में विद्युत सतर्कता दल के साथ मारपीट
प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिवाली पर जले पटाखे और लगातार हरियाणा, पंजाब में जल रही पराली के चलते वातावरण में स्मॉग जमा हो गया है. साथ ही अधिकारियों ने कहा कि सर्दी के मौसम में धूल मिट्टी और वातावरण में होने वाला धुआं ऊपर नहीं उठता है. वह गुब्बारे के रुप में चारों तरफ जमा हो जाता है. ऐसे में लोगों को घुटन महसूस होती है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में लगातार बढ़ रहे स्मॉग के चलते प्रशासन ने स्कूलों की 5 दिनों तक छुट्टी कर दी है. वहीं सभी औद्योगिक इकाई निर्माणाधीन भवन और प्रदूषण करने वाले संयंत्र को बंद कर दिया है.
पढ़ेंः क्या आपने कभी देखा है प्रदूषण का गुब्बारा...नहीं तो यहां देखिए
अभी तक स्मॉग से अलवर बचा हुआ था. लेकिन शनिवार को स्मॉग ने अलवर को पूरी तरह से जकड़ लिया. हालांकि अलवर में प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सावधानी नहीं बरती गई. ना ही कोई प्रभावी कदम उठाए गए है. बता दें कि इस तरह के हालात रहे तो आने वाले दिनों में लोगों को परेशानी बढ़ सकती है.