अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलीसेढ़ झील में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जहां पुलिस ने अलवर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों और पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
एनडीआरएफ के कर्मचारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मंगलवार को सुबह तड़के 5 बजे मिली कि सिलीसेढ़ झील में कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. इस पर कुछ देर में सेल्फ डिफेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन उस समय अंधेरा होने के कारण शव निकालने में दिक्कत हुई. सुबह 7 बजे सेल्फ डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.
पढे़ं. जयपुर: वॉल्वो बस से यात्री के 2.23 लाख रुपए चोरी, मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह अलवर के एनआईबी का रहने वाला था. मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.
मृतक के भाई गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह दोपहर 3 बजे बाजार का नाम लेकर घर से निकला था. देर रात तक भी घर नहीं लोटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों ने युवक के घर नहीं पहुंचने की जानकारी पुलिस को भी दी. लेकिन उसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. कृपाल सिंह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और उन लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.