ETV Bharat / city

अलवर: डिप्रेशन का शिकार युवक का शव सिलीसेढ़ झील में मिला, जेब से मिला सुसाइड नोट

अलवर में मंगलवार को सिलीसेढ़ झील में एक व्यक्ति का शव मिला. घटना की सूचना के बाद पुलिस, एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. परिजनों और पुलिस ने बताया कि युवक ने पास से सुसाइड नोट भी मिला है.

dead body of a person found floating in silisedh lake of alwar
अलवर की सिलीसेढ़ झील में तैरता मिला व्यक्ति का शव
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 5:09 PM IST

अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलीसेढ़ झील में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जहां पुलिस ने अलवर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों और पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एनडीआरएफ के कर्मचारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मंगलवार को सुबह तड़के 5 बजे मिली कि सिलीसेढ़ झील में कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. इस पर कुछ देर में सेल्फ डिफेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन उस समय अंधेरा होने के कारण शव निकालने में दिक्कत हुई. सुबह 7 बजे सेल्फ डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

पढे़ं. जयपुर: वॉल्वो बस से यात्री के 2.23 लाख रुपए चोरी, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह अलवर के एनआईबी का रहने वाला था. मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ें. एयरफोर्स में सलेक्शन होने की खुशियां मातम में बदली, झूठे मुकदमे से अवसाद में आकर युवक ने की आत्महत्या

मृतक के भाई गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह दोपहर 3 बजे बाजार का नाम लेकर घर से निकला था. देर रात तक भी घर नहीं लोटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों ने युवक के घर नहीं पहुंचने की जानकारी पुलिस को भी दी. लेकिन उसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. कृपाल सिंह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और उन लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.

अलवर. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलीसेढ़ झील में मंगलवार को एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला जहां पुलिस ने अलवर चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले में परिजनों और पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसको पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

एनडीआरएफ के कर्मचारी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मंगलवार को सुबह तड़के 5 बजे मिली कि सिलीसेढ़ झील में कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. इस पर कुछ देर में सेल्फ डिफेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. लेकिन उस समय अंधेरा होने के कारण शव निकालने में दिक्कत हुई. सुबह 7 बजे सेल्फ डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

पढे़ं. जयपुर: वॉल्वो बस से यात्री के 2.23 लाख रुपए चोरी, मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह अलवर के एनआईबी का रहने वाला था. मृतक कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. पुलिस ने मामले की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों को शव का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मृतक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है.

पढ़ें. एयरफोर्स में सलेक्शन होने की खुशियां मातम में बदली, झूठे मुकदमे से अवसाद में आकर युवक ने की आत्महत्या

मृतक के भाई गोपाल सिंह ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह दोपहर 3 बजे बाजार का नाम लेकर घर से निकला था. देर रात तक भी घर नहीं लोटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. परिजनों ने युवक के घर नहीं पहुंचने की जानकारी पुलिस को भी दी. लेकिन उसके बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली. कृपाल सिंह कई दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों और रिश्तेदारों से पूछताछ की और उन लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.