ETV Bharat / city

अलवर की मोर्चरी में अलग रखे जाएंगे कोरोना संक्रमित मरीजों के शव - corona patients in alwar

अलवर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में अब कोरोना संक्रमित मरीजों के शव दूसरे कक्ष में रखे जाएंगे. पोस्टमार्टम को लेकर हो रही देरी के चलते अस्पताल प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके अलावा सामान्य लोगों के शव में फैलने वाले संक्रमण को भी रोका जा सकेगा.

अलवर की खबरें, राजस्थान समाचार, alwar latest news, rajashtan news in hindi
कोरोना पॉजिटिव शवों को दूसरे मोर्चरी में किया जाएगा शिफ्ट
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 12:17 PM IST

अलवर: अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज को अलग रखने और विशेष प्रोटोकॉल के तहत उनके इलाज की व्यवस्था थी. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत होती है, उन लोगों का अंतिम संस्कार कोविड की गाइड लाइन के अनुसार किया जाता था. मरीजों के शव का अंतिम संस्कार भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में होता था. इसके अलावा पूरे शव को पीपीई किट में बंद रखा जाता है. अभी तक कोविड शव सामान्य शव के साथ रखने की व्यवस्था थी. लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीज के शव को अलग रखने की व्यवस्था होगी.

कोरोना पॉजिटिव शवों को दूसरे मोर्चरी में किया जाएगा शिफ्ट

लोटस हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया. ऐसे में दो नॉन कोविड डेड बॉडी के पोस्टमार्टम 2 घंटे देरी से हुए. कोविड प्रोटोकाल के तहत शव को परिजनों को सौंपने के बाद मोर्चरी को सैनिटाइज करके पोस्टमार्टम किए गए. पिछले कई दिनों से इसी तरह की दिक्कत आ रही हैं, इसलिए कोरोना पॉजिटिव शव को मोर्चरी के दूसरे कक्ष में रखने का निर्णय लिया गया है.

पोस्टमार्टम में लगेगा कम समय

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस नई व्यवस्था से संक्रमण में कमी आएगी. इसके अलावा अभी सामान्य शव के पोस्टमार्टम में खासा समय लग रहा था. ऐसे में अब तुरंत शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: रिकवर हुए कोरोना मरीजों के लिए अलवर में पोस्ट कोविड-19 OPD की जाएगी शुरू

बता दें कि राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में 2 नए डी फ्रीजर लगेंगे. अलवर शहर विधायक ने इसके लिए करीब 10 लाख का बजट स्वीकृत किया है. डीप फ्रीजर खरीदने की अनुमति मिल गई है. अस्पताल में पिछले कई साल से पुराने फ्रीजर से काम चल रहा था. गर्मी में शवों को रखने में खासी दिक्कत होती थी, इसलिए शहर विधायक की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

अलवर: अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज को अलग रखने और विशेष प्रोटोकॉल के तहत उनके इलाज की व्यवस्था थी. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से जिन लोगों की मौत होती है, उन लोगों का अंतिम संस्कार कोविड की गाइड लाइन के अनुसार किया जाता था. मरीजों के शव का अंतिम संस्कार भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की देखरेख में होता था. इसके अलावा पूरे शव को पीपीई किट में बंद रखा जाता है. अभी तक कोविड शव सामान्य शव के साथ रखने की व्यवस्था थी. लेकिन अब कोरोना संक्रमित मरीज के शव को अलग रखने की व्यवस्था होगी.

कोरोना पॉजिटिव शवों को दूसरे मोर्चरी में किया जाएगा शिफ्ट

लोटस हॉस्पिटल में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया गया. ऐसे में दो नॉन कोविड डेड बॉडी के पोस्टमार्टम 2 घंटे देरी से हुए. कोविड प्रोटोकाल के तहत शव को परिजनों को सौंपने के बाद मोर्चरी को सैनिटाइज करके पोस्टमार्टम किए गए. पिछले कई दिनों से इसी तरह की दिक्कत आ रही हैं, इसलिए कोरोना पॉजिटिव शव को मोर्चरी के दूसरे कक्ष में रखने का निर्णय लिया गया है.

पोस्टमार्टम में लगेगा कम समय

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस नई व्यवस्था से संक्रमण में कमी आएगी. इसके अलावा अभी सामान्य शव के पोस्टमार्टम में खासा समय लग रहा था. ऐसे में अब तुरंत शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा.

यह भी पढ़ें: रिकवर हुए कोरोना मरीजों के लिए अलवर में पोस्ट कोविड-19 OPD की जाएगी शुरू

बता दें कि राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में 2 नए डी फ्रीजर लगेंगे. अलवर शहर विधायक ने इसके लिए करीब 10 लाख का बजट स्वीकृत किया है. डीप फ्रीजर खरीदने की अनुमति मिल गई है. अस्पताल में पिछले कई साल से पुराने फ्रीजर से काम चल रहा था. गर्मी में शवों को रखने में खासी दिक्कत होती थी, इसलिए शहर विधायक की तरफ से यह फैसला लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.