ETV Bharat / city

कोरोना की दहशत: अलवर और गुजरात के छात्रों ने PM मोदी से लगाई मदद की गुहार, कहा- हमें भी यहां से निकालो - राजस्थान न्यूज

चीन के शिनजियांग शहर में फंसे अलवर और गुजरात के दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. दोनों ने पीएम से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द चीन से बाहर निकाला जाए. इन दोनों युवकों ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा.

corona virus, Rajasthan news, Alwar news, कोरोना वायरस, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:45 AM IST

अलवर. चीन के शिनजियांग शहर में फंसे अलवर और गुजरात के दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. दोनों ने पीएम से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द चीन से बाहर निकाला जाए. इन दोनों युवकों ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. वीडियो में ये दोनों कह रहे हैं, कि कोरोना वायरस के कारण यहां के हालात बहुत खराब हैं. उनके परिजन उन्हें लेकर परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में जो युवक अलवर का बताया जा रहा है उसकी पहचान पीयूष शर्मा के रूप में हुई है. पीयूष शिनजियांग शहर से पढ़ाई कर रहे हैं और एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं. वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा दूसरा युवक परेश चौधरी गुजरात के बनासकांठा का रहने वाला बताया जा रहा है.

पीयूष का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यहां के हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं. यहां लोग मर रहे हैं. वो घर जाने के लिए फ्लाइट बुक कराते हैं, लेकिन फ्लाइट रद्द हो जाती है. ऐसे में उन जैसे सैकड़ों भारतीय छात्र यहां के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : भारत में दूसरे मामले की पुष्टि, करीब 2000 लोगों की निगरानी

उन्होंने वीडियो में कहा कि मोदी सरकार भारतीयों को निकालने का काम कर रही है, लेकिन अभी केवल हुआंग और आसपास के प्रमुख शहरों पर ही ध्यान दिया जा रहा है. शिनजियांग और उसके अलावा अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में युवा फंसे हुए हैं, जिनकी जान खतरे में है. वीडियो में दोनों युवक हाथ जोड़कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में युवक कह रहे हैं कि उनके विश्वविद्यालय में 400 भारतीय छात्र हैं. इनमें से काफी तो यहां से जा चुके हैं, अभी भी 25 छात्र यहां फंसे हुए हैं. इन सभी छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं. दोनों छात्रों ने सबसे पहले वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था. यह वीडियो इन दिनों अलवर समेत पूरे देश में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

अलवर. चीन के शिनजियांग शहर में फंसे अलवर और गुजरात के दो युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है. दोनों ने पीएम से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द चीन से बाहर निकाला जाए. इन दोनों युवकों ने वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है. वीडियो में ये दोनों कह रहे हैं, कि कोरोना वायरस के कारण यहां के हालात बहुत खराब हैं. उनके परिजन उन्हें लेकर परेशान हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

वायरल वीडियो में जो युवक अलवर का बताया जा रहा है उसकी पहचान पीयूष शर्मा के रूप में हुई है. पीयूष शिनजियांग शहर से पढ़ाई कर रहे हैं और एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं. वहीं वीडियो में दिखाई दे रहा दूसरा युवक परेश चौधरी गुजरात के बनासकांठा का रहने वाला बताया जा रहा है.

पीयूष का कहना है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण यहां के हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं. यहां लोग मर रहे हैं. वो घर जाने के लिए फ्लाइट बुक कराते हैं, लेकिन फ्लाइट रद्द हो जाती है. ऐसे में उन जैसे सैकड़ों भारतीय छात्र यहां के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : भारत में दूसरे मामले की पुष्टि, करीब 2000 लोगों की निगरानी

उन्होंने वीडियो में कहा कि मोदी सरकार भारतीयों को निकालने का काम कर रही है, लेकिन अभी केवल हुआंग और आसपास के प्रमुख शहरों पर ही ध्यान दिया जा रहा है. शिनजियांग और उसके अलावा अन्य शहरों में भी बड़ी संख्या में युवा फंसे हुए हैं, जिनकी जान खतरे में है. वीडियो में दोनों युवक हाथ जोड़कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में युवक कह रहे हैं कि उनके विश्वविद्यालय में 400 भारतीय छात्र हैं. इनमें से काफी तो यहां से जा चुके हैं, अभी भी 25 छात्र यहां फंसे हुए हैं. इन सभी छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं. दोनों छात्रों ने सबसे पहले वीडियो बनाकर अपने परिजनों को भेजा था. यह वीडियो इन दिनों अलवर समेत पूरे देश में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Intro:नोट- वीडियो पैकेज व्हाट्सएप ग्रुप पर है

अलवर
चीन के सिनजियांग शहर में फंसे अलवर व गुजरात के युवा ने मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए चीन से निकालने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां के हालात बहुत खराब है। उनके परिजन परेशान हैं। भारत सरकार चीन में फंसे लोगों को निकाल रही है। लेकिन अभी उनके शहरों पर किसी का ध्यान नहीं है। मदद का एक वीडियो बनाकर युवाओं ने सोशल मीडिया पर अपने परिजनों को भेजा है। यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


Body:अलवर के पीयूष शर्मा सिनजियांग शहर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उन्हें के साथ पढ़ने वाले गुजरात के बनासकांठा के परेश चौधरी व पीयूष ने मदद का एक वीडियो बनाकर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है। पीयूष का कहना है कि चाइना के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं। यहां लोग मर रहे हैं। वो घर जाने के लिए फ्लाइट कराते हैं, लेकिन फ्लाइट रद्द हो जाती है। ऐसे में उन जैसे सैकड़ों भारतीय छात्र यहां के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। उन्होंने वीडियो में कहा कि मोदी सरकार भारतीयों को निकालने का काम कर रही है। लेकिन अभी हुवांग व आसपास के प्रमुख शहरों पर ध्यान दिया जा रहा है। जबकि उनके अलावा अन्य राज्यों के शहरों में भी बड़ी संख्या में युवा फंसे हुए हैं। जिनकी जान खतरे में है। ऐसे में उन्होंने हाथ जोड़कर मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है।


Conclusion:दोनों छात्रों ने वीडियो बनाकर अपने परिजनों को गई है। यह वीडियो अलवर में सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा कि वो सिंजयंग शहर के मेडिकल कॉलेज में लड़ाई कर रहे हैं व उनको घर जाना है। उनके परिजन खासे परेशान हैं वह सभी का रो रो कर बुरा हाल है। छात्रों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडियन एंबेसी सहित सभी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विश्वविद्यालय में 400 भारतीय छात्र हैं। इनमें से सभी जा चुके हैं, केवल 25 छात्र फंसे हुए हैं। इन बच्चों के छात्र परेशान है। छात्रों ने कहा कि हमें भी यहां से निकालो हमारे परिजन ही परेशान है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तो वहीं वीडियो में युवा बार बार हाथ जोड़कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोते हुए मदद की गुहार लगा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.