ETV Bharat / city

11 दिन बाद अलवर की कोरोना जांच लैब फिर हुई शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 6:44 PM IST

अलवर में 11 दिनों से बंद कोरोना जांच लैब फिर से शुरू हो चुकी है. ऐसे में कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत मिलेगी. क्योंकि अलवर शहर, किशनगढ़बास, मुंडावर, बानसूर और आसपास क्षेत्र के सैंपल जांच के लिए अलवर लैब में ही आ रहे हैं. इसके साथ ही जिले के अन्य जगहों के सैंपल जयपुर भेजे जाते हैं.

राजस्थान में कोरोना , अलवर जिला कोरोना अपडेट
कोरोना जांच लैब फिर से शुरू

अलवर. प्रदेश का अलवर जिला कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है. हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6500 से अधिक हो चुकी है. जिले में हर दिन 100 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. प्रशासन की तरफ से की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से ज्यादा ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग की जा रही है.

कोरोना जांच लैब फिर से शुरू

अलवर में हर दिन करीब 2000 सैंपलों की जांच हो रही है. 400 से 500 सैंपल अलवर की लैब में में ही जांचे जा रहे हैं, जबकि अन्य सैंपलों को जांच के लिए जयपुर भेजा जा रहा है. लेकिन 8 अगस्त को अलवर की कोरोना जांच लैब में हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई होने के कारण अचानक मशीनें खराब हो गई थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मशीनों को बंद किया गया. इंजीनियर लगातार मशीनों को ठीक करने में जुटे हुए थे. मशीनों के ठीक होने के बाद गुरुवार को लैब को फिर से शुरू कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : कोटा में कोरोना से 3 और मौते, 155 नए मामले भी आए सामने

लैब में सबसे पहले सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान का सैंपल टेस्ट किया गया. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से कुछ लोगों के सैंपल दिए गए थे. लैब प्रभारी डॉ. तरुण यादव ने बताया कि लैब में सैंपल चेक होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अलवर की लैब की रिपोर्ट तुरंत आती है और जांच में समय कम लगता है. ऐसे में तुरंत रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज का इलाज भी जल्दी शुरू हो जाता है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में सैंपल की संख्या बढ़ने की व्यवस्था की जा रही है.

अलवर. प्रदेश का अलवर जिला कोरोना का एपिसेंटर बन चुका है. हालात दिनों-दिन खराब हो रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6500 से अधिक हो चुकी है. जिले में हर दिन 100 से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं. प्रशासन की तरफ से की जा रही तमाम कोशिशों के बाद भी सुधार नहीं हो रहा है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से ज्यादा ज्यादा सैंपलों की टेस्टिंग की जा रही है.

कोरोना जांच लैब फिर से शुरू

अलवर में हर दिन करीब 2000 सैंपलों की जांच हो रही है. 400 से 500 सैंपल अलवर की लैब में में ही जांचे जा रहे हैं, जबकि अन्य सैंपलों को जांच के लिए जयपुर भेजा जा रहा है. लेकिन 8 अगस्त को अलवर की कोरोना जांच लैब में हाई वोल्टेज विद्युत सप्लाई होने के कारण अचानक मशीनें खराब हो गई थी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मशीनों को बंद किया गया. इंजीनियर लगातार मशीनों को ठीक करने में जुटे हुए थे. मशीनों के ठीक होने के बाद गुरुवार को लैब को फिर से शुरू कर दिया गया.

यह भी पढ़ें : कोटा में कोरोना से 3 और मौते, 155 नए मामले भी आए सामने

लैब में सबसे पहले सामान्य अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान का सैंपल टेस्ट किया गया. इसके अलावा प्रशासन की तरफ से कुछ लोगों के सैंपल दिए गए थे. लैब प्रभारी डॉ. तरुण यादव ने बताया कि लैब में सैंपल चेक होने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अलवर की लैब की रिपोर्ट तुरंत आती है और जांच में समय कम लगता है. ऐसे में तुरंत रिपोर्ट मिलने के बाद मरीज का इलाज भी जल्दी शुरू हो जाता है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में सैंपल की संख्या बढ़ने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.