ETV Bharat / city

अलवर के गांवों में लगातार बढ़ रहे है कोरोना के मरीज, मरीज परेशान - अलवर में मिले कोरोना पॉजिटिव

अलवर में दिनों-दिन कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे है. जहां 24 घण्टे में 949 नए मरीज सामने आए. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके है.

अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज, Corona patients increased in villages of Alwar
अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज
author img

By

Published : May 5, 2021, 12:54 PM IST

अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहरों के साथ अब ग्रामीण एरिया में भी हालत खराब होने लगे हैं. अलवर में 24 घण्टे में 949 नए मरीज सामने आए. दूसरी तरफ 891 मरीज रिकवर हुए. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके, वहीं 121 एक्टिव केस हैं.

अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज

जिले में एक्टिव केस 11 हजार से ज्यादा है. नियमित रूप से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 5 लोगों की मौत हुई, जबकि असलियत में मौत के आंकड़े काफी अधिक हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार पिनान रैणी निवासी 56 साल के किशन लाल, अलवर शहर के 60 फीट रोड निवासी 67 साल की महिला सरवती देवी, शहर में सोमवंशी कॉलोनी निवासी 43 साल की महिला लक्ष्मी देवी, घिलोट मुण्डावर निवासी 62 साल के रोहिताश और गोविंदगढ़ निवासी 79 वर्ष के सेवा सिंह की मौत हुई है.

जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके. वहीं 121 एक्टिव केस हैं, दो की मौत भी हो चुकी है. कोरोना लगातार डोर टू डोर आगे बढ़ने से रुक नहीं रहा, जबकि पिछले करीब 15 दिनों से गांव के बाहर पुलिस का पहरा भी है. फिर भी संक्रमण बेलगाम है. शासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. गांव के तीन मैन प्वाइंट पर पुलिस तैनात कर दी है. इसके अलावा जिले में 891 लोग रिकवर हुए, अब भी 11 हजार 91 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा आइसीयू में 142, वेंटिलेटर पर 61, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 614 मरीज हैं.

पढ़ें- देर रात तक चली भाजयुमो की वर्चुअल बैठक...पूनिया, शेखावत, चंद्रशेखर ने किया संबोधित

बीते दिनों में मरीजों के हालात

दिनमरीज
04 मई949
03 मई 750
02 मई 823
01 मई 1060
30 अप्रैल 1011
29 अप्रैल 1101
28 अप्रैल 1123
27 अप्रैल 1358
26 अप्रैल 1621
25 अप्रैल 1324

अलवर. जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहरों के साथ अब ग्रामीण एरिया में भी हालत खराब होने लगे हैं. अलवर में 24 घण्टे में 949 नए मरीज सामने आए. दूसरी तरफ 891 मरीज रिकवर हुए. जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके, वहीं 121 एक्टिव केस हैं.

अलवर के गांवों में बढ़े कोरोना मरीज

जिले में एक्टिव केस 11 हजार से ज्यादा है. नियमित रूप से मौत के आंकड़े भी बढ़ने लगे हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 5 लोगों की मौत हुई, जबकि असलियत में मौत के आंकड़े काफी अधिक हैं. प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार पिनान रैणी निवासी 56 साल के किशन लाल, अलवर शहर के 60 फीट रोड निवासी 67 साल की महिला सरवती देवी, शहर में सोमवंशी कॉलोनी निवासी 43 साल की महिला लक्ष्मी देवी, घिलोट मुण्डावर निवासी 62 साल के रोहिताश और गोविंदगढ़ निवासी 79 वर्ष के सेवा सिंह की मौत हुई है.

जिले के कोटकासिम क्षेत्र के जौड़िया गांव को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ लिया है. अकेले गांव में 131 पॉजिटिव आ चुके. वहीं 121 एक्टिव केस हैं, दो की मौत भी हो चुकी है. कोरोना लगातार डोर टू डोर आगे बढ़ने से रुक नहीं रहा, जबकि पिछले करीब 15 दिनों से गांव के बाहर पुलिस का पहरा भी है. फिर भी संक्रमण बेलगाम है. शासन ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है. गांव के तीन मैन प्वाइंट पर पुलिस तैनात कर दी है. इसके अलावा जिले में 891 लोग रिकवर हुए, अब भी 11 हजार 91 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा आइसीयू में 142, वेंटिलेटर पर 61, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 614 मरीज हैं.

पढ़ें- देर रात तक चली भाजयुमो की वर्चुअल बैठक...पूनिया, शेखावत, चंद्रशेखर ने किया संबोधित

बीते दिनों में मरीजों के हालात

दिनमरीज
04 मई949
03 मई 750
02 मई 823
01 मई 1060
30 अप्रैल 1011
29 अप्रैल 1101
28 अप्रैल 1123
27 अप्रैल 1358
26 अप्रैल 1621
25 अप्रैल 1324
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.