अलवर. जिले के कोटकासिम में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा बना था, लेकिन यहां बनने वाला हवाई अड्डा अब गौतमबुध नगर के जेवर में बन रहा है. कोटकासिम में लंबे समय से हवाई अड्डे बनने की प्रक्रिया चल रही थी. इसके तहत जमीन का चयन भी हो चुका था. ऐसे में अलवर वासियों को बड़ा झटका लगा और यह कार्य पूर्ण नहीं हो पाय. इसके बाद राज्य सरकार ने साल 2019-20 के बजट में अलवर में हवाई पट्टी बनाने की घोषणा की थी.
इसके तहत नागरिक विमान निदेशालय के निदेशक कैप्टन केसरी सिंह की ओर से जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखकर जमीन उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. राज्य सरकार के विमान मंत्रालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इस हवाई पट्टी के लिए 11 हजार फीट लंबाई और 400 फीट चौड़ाई की भूमि की जरूरत है, ताकि इस पर 10 हजार फीट लंबाई और 150 मीटर चौड़ाई वाला रनवे बनाए जा सके.
इसके अलावा 180x240 फीट का एप्रेन वीआईपी कक्ष स्थापित किया जाएगा. यह जमीन सभी तरह के अवरोधों से मुक्त और समतल होनी चाहिए. इस जमीन पर हवाई पट्टी एप्रेन और वीआईपी कक्ष बनाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग से तैयार करा कर जल्द भेजने के लिए कहा गया है. अलवर में हवाई पट्टी बनने से जिले में लंबे समय से सुस्त चल रही विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चचेरी बहन का नहाते हुए बनाया Video, फिर 6 साल तक किया शोषण
जिले में भिवाड़ी, टपूकड़ा, खुशखेड़ा, शाजापुर और नीमराणा क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाइयां है. हवाई पट्टी बनने से भिवाड़ी, बहरोड़ और नीमराना के उद्योगपतियों को उद्योगों में आने-जाने में कम समय लगेगा. जिस इलाके में हवाई पट्टी बनेगी. वहां के आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी रोजगार मिलेगा. वहीं हवाई पट्टी से पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
अलवर में हवाई पट्टी के निर्माण की जानकारी मिलते ही जिले के कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार का यह सकारात्मक कदम है. इससे अलवर को नई दिशा मिलेगी.