अलवर. राजस्थान के अलवर से मौत के दो मामले (Two Death Case in Alwar) सामने आए हैं. पुलिस को सूचना मिली कि मेवात बालिका छात्रावास के पास एक पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची व शव को नीचे उतारा. शव की पहचान गुरु सिंह पुत्र चरणदास निवासी कठूमर के रूप में हुई. उसके पास मिले दस्तावेजों से पता चला कि गुरु सिंह एमआईए थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. मामले की सूचना पुलिस के अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे.
उसके बाद शव को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है. मृतक के भाई ने इस मामले में पुलिस को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आत्महत्या व हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं, दूसरे मामले में अलवर के काला कुआं सेक्टर 3 के मकान नंबर 184 में रहने वाले ग्यारसी लाल ने बताया कि उनके बेटे राकेश ने घर के बाथरूम में गुरुवार रात को फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल, राकेश की पत्नी और बच्चे गर्मियों की छुट्टी में अपनी नानी के गए थे. राकेश ने एक फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था. फाइनेंस कंपनी के एजेंट राकेश को परेशान कर रहे थे. एजेंट आए दिन घर पर आकर उसको जलील करते हुए उसके साथ गाली-गलौच करते थे. जिसके चलते राकेश डिप्रेशन में चल रहा था. ऐसे में फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से परेशान होकर राकेश ने गुरुवार को बाथरूम में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें : Justice to rape victim : घर में सो रही युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को 10 साल की सजा
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को (Crime in Alwar) अपने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.