ETV Bharat / city

अलवर नगर परिषद में कांग्रेस की ओर से 25 नामों की सूची जारी

अलवर के निकाय चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद रविवार रात कांग्रेस की ओर से 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है. इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल है. जबकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई है.

alwar news, अलवर की खबर
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 3:13 AM IST

अलवर. नगर परिषद में होने वाले निकाय चुनाव के लिए अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 1 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर तक चलेगी. अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 65 वार्ड, भिवाड़ी में 60 और थानागाजी नगरपालिका में 25 वार्ड शामिल है. वहीं, अलवर नगर परिषद के लिए कांग्रेस की ओर से 25 नामों की सूची जारी की गई है.

कांग्रेस ने जारी की 25 नामों की सूची

25 नामों की सूची में इन प्रत्याशियों का नाम है शामिल-

  • वार्ड नंबर 4 से ज्योति जाटव
  • वार्ड नंबर 8 से राजकुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 9 से विक्रम यादव
  • वार्ड नंबर 10 से दौलत सांवरिया
  • वार्ड नंबर 11 से दिलीप जाटव
  • वार्ड नंबर 12 से नारायण साईंवाल
  • वार्ड नंबर 13 से गर्वित शर्मा
  • वार्ड नंबर 15 से धर्मेंद्र कुमार
  • वार्ड नंबर 16 से विष्णु गोपालिया
  • वार्ड नंबर 18 से नरेंद्र मिश्रा
  • वार्ड नंबर 20 से बीना गुप्ता
  • वार्ड नंबर 23 से किशनी देवी सैनी
  • वार्ड नंबर 24 से अनिता उपरवाला
  • वार्ड नंबर 26 से शुभम कोली
  • वार्ड नंबर 30 से नरेंद्र मीणा
  • वार्ड नंबर 35 से अंशुल सैनी
  • वार्ड नंबर 43 से मिथलेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 44 से राजेश सैनी
  • वार्ड नंबर 46 से शशिलता
  • वार्ड नंबर 47 से कुसुमलता गोपालिया
  • वार्ड नंबर 48 से आनंद कुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 50 से सुनीता खंडेलवाल
  • वार्ड नंबर 55 से कृष्ण कुमार यादव
  • वार्ड नंबर 58 से देवेंद्र कौर
  • वार्ड नंबर 62 से प्रेम दीपिका सैनी

पढ़ेंः अलवर : विधिक सेवा प्राधिकरण करेगा आम लोगों को जागरूक

बता दें कि कांग्रेस की ओर से देर रात सूची जारी होने के बाद अब भाजपा की सूची का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, भाजपा के नेता भी सूची की आने की पूरी संभावना जता रहे थे. लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से एक भी सूची जारी नहीं की गई है. जहां अब नामांकन प्रक्रिया में केवल दो दिन का समय शेष बचा हुआ है, वहीं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के घर पर टिकट लेने वालों का जमावड़ा भी लगा हुआ है.

सोशल मीडिया पर चलती रही अफवाह

रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर फर्जी सूची चलती रही. कुछ लोग भाजपा तो कुछ कांग्रेस की संभावित सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आए तो वहीं, इसके चलते दिनभर अफवाहों का दौर भी चलता रहा. लोग एक- दूसरे से फोन पर टिकटों की जानकारी लेते रहे और जिससे अफवाहों का बाजार काफी गर्म रहा.

अलवर. नगर परिषद में होने वाले निकाय चुनाव के लिए अलवर, भिवाड़ी और थानागाजी में नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 1 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर तक चलेगी. अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 65 वार्ड, भिवाड़ी में 60 और थानागाजी नगरपालिका में 25 वार्ड शामिल है. वहीं, अलवर नगर परिषद के लिए कांग्रेस की ओर से 25 नामों की सूची जारी की गई है.

कांग्रेस ने जारी की 25 नामों की सूची

25 नामों की सूची में इन प्रत्याशियों का नाम है शामिल-

  • वार्ड नंबर 4 से ज्योति जाटव
  • वार्ड नंबर 8 से राजकुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 9 से विक्रम यादव
  • वार्ड नंबर 10 से दौलत सांवरिया
  • वार्ड नंबर 11 से दिलीप जाटव
  • वार्ड नंबर 12 से नारायण साईंवाल
  • वार्ड नंबर 13 से गर्वित शर्मा
  • वार्ड नंबर 15 से धर्मेंद्र कुमार
  • वार्ड नंबर 16 से विष्णु गोपालिया
  • वार्ड नंबर 18 से नरेंद्र मिश्रा
  • वार्ड नंबर 20 से बीना गुप्ता
  • वार्ड नंबर 23 से किशनी देवी सैनी
  • वार्ड नंबर 24 से अनिता उपरवाला
  • वार्ड नंबर 26 से शुभम कोली
  • वार्ड नंबर 30 से नरेंद्र मीणा
  • वार्ड नंबर 35 से अंशुल सैनी
  • वार्ड नंबर 43 से मिथलेश शर्मा
  • वार्ड नंबर 44 से राजेश सैनी
  • वार्ड नंबर 46 से शशिलता
  • वार्ड नंबर 47 से कुसुमलता गोपालिया
  • वार्ड नंबर 48 से आनंद कुमार सैनी
  • वार्ड नंबर 50 से सुनीता खंडेलवाल
  • वार्ड नंबर 55 से कृष्ण कुमार यादव
  • वार्ड नंबर 58 से देवेंद्र कौर
  • वार्ड नंबर 62 से प्रेम दीपिका सैनी

पढ़ेंः अलवर : विधिक सेवा प्राधिकरण करेगा आम लोगों को जागरूक

बता दें कि कांग्रेस की ओर से देर रात सूची जारी होने के बाद अब भाजपा की सूची का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, भाजपा के नेता भी सूची की आने की पूरी संभावना जता रहे थे. लेकिन अभी तक भाजपा की ओर से एक भी सूची जारी नहीं की गई है. जहां अब नामांकन प्रक्रिया में केवल दो दिन का समय शेष बचा हुआ है, वहीं, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के घर पर टिकट लेने वालों का जमावड़ा भी लगा हुआ है.

सोशल मीडिया पर चलती रही अफवाह

रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर फर्जी सूची चलती रही. कुछ लोग भाजपा तो कुछ कांग्रेस की संभावित सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट करते नजर आए तो वहीं, इसके चलते दिनभर अफवाहों का दौर भी चलता रहा. लोग एक- दूसरे से फोन पर टिकटों की जानकारी लेते रहे और जिससे अफवाहों का बाजार काफी गर्म रहा.

Intro:अलवर
अलवर के निकाय चुनाव के लिए लंबे इंतजार के बाद रविवार रात कांग्रेस की तरफ से अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 25 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल है। जबकि भाजपा की तरफ से अभी तक कोई सूची जारी नहीं की गई है। अब भाजपा की सूची का इंतजार किया जा रहा है।



Body:निकाय चुनाव के लिए अलवर भिवाड़ी में थानागाजी में नामांकन प्रक्रिया चल रही है 1 नवंबर से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 5 नवंबर तक चलेगी। अलवर नगर परिषद क्षेत्र में 65 वार्ड, भिवाड़ी में 60 व थानागाजी नगरपालिका क्षेत्र में 25 वार्ड है। अलवर नगर परिषद क्षेत्र के लिए कांग्रेस की तरफ से 25 नामों की सूची रविवार रात जारी की गई। इस सूची में वार्ड नंबर 4 से ज्योति जाटव, वार्ड नंबर 8 से राजकुमार सैनी, वार्ड नंबर 9 से विक्रम यादव, वार्ड नंबर 10 से दौलत सांवरिया, वार्ड नंबर 11 से दिलीप जाटव, वार्ड नंबर 12 से नारायण साईंवाल, वार्ड नंबर 13 से गर्वित शर्मा, वार्ड नंबर 15 से धर्मेंद्र कुमार, वार्ड नंबर 16 से विष्णु गोपालिया, वार्ड नंबर 18 से नरेंद्र मिश्रा, वार्ड नंबर 20 से बीना गुप्ता, वार्ड नंबर 23 से किशनी देवी सैनी, वार्ड नंबर 24 से अनिता उपरवाला, वार्ड नंबर 26 से शुभम कोली, वार्ड नंबर 30 से नरेंद्र मीणा, वार्ड नंबर 35 से अंशुल सैनी, वार्ड नंबर 43 से मिथलेश शर्मा, वार्ड नंबर 44 से राजेश सैनी, वार्ड नंबर 46 से शशिलता, वार्ड नंबर 47 से कुसुमलता गोपालिया, वार्ड नंबर 48 से आनंद कुमार सैनी, वार्ड नंबर 50 से सुनीता खंडेलवाल, वार्ड नंबर 55 से कृष्ण कुमार यादव, वार्ड नंबर 58 से देवेंद्र कौर, वार्ड नंबर 62 से प्रेम दीपिका सैनी को प्रत्याशी के रूप में उतारा गया है।


Conclusion:कांग्रेस की तरफ से देर रात यह सूची जारी की गई। तो वहीं अब भाजपा की सूची का इंतजार किया जा रहा है। अभी तक भाजपा की तरफ से एक भी सूची जारी नहीं की गई है। तो वही नामांकन प्रक्रिया में केवल 2 दिन का समय शेष बचे हुए हैं। वही भाजपा व कांग्रेस के नेताओं के घर पर टिकट लेने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है। रविवार रात तक भाजपा की सूची का इंतजार किया जा रहा था। तो वहीं भाजपा के नेता भी सूची की आने की पूरी संभावना जता रहे थे।


सोशल मीडिया पर चलती रही अफवाह
रविवार को दिनभर सोशल मीडिया पर फर्जी सूची चलती रही। कुछ लोग भाजपा तो कुछ कांग्रेस की संभावित सूची सोशल मीडिया पर डालते रहे। तो वहीं इसके चलते दिनभर अफवाहों का दौर भी चलता रहा। लोग एक दूसरे फोन पर टिकटों की जानकारी लेते रहे व अफवाहों का बाजार गर्म रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.