मुंडावर (अलवर). कांग्रेस नेता ललित यादव ने रविवार को मुंडावर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों कर्मचारियों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि जो जो अधिकारी कर्मचारी जनता की परेशानी नहीं सुन रहे, समस्याओं को हल नहीं कर रहे, गलत काम कर रहे हैं, वे अपना रवैया सुधार लें वरना उनके बच्चे रोएंगे. यादव ने विधायक मंजीत चौधरी पर भ जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुंडावर का मुखिया दामनाथ हो सकता है.
ललित यादव ने कहा कि पिछले दो साल से मुंडावर क्षेत्र का आमजन अपनी समस्याओं को लेकर त्रस्त है. इसके साथ ही उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी आमजन की समस्या को सुनना तो दूर कोरोना का बहाना बनाकर मिलते तक नहीं है. अधिकारी और कर्मचारी मुख्यालय पर रुकते तक नहीं है. कार्यालय समय के बाद अधिकांश अधिकारी और कर्मचारी अपना मुख्यालय छोड़कर नीमराना, अलवर, बहरोड और खैरथल आदि स्थानों पर चले जाते हैं.
पढ़ेंः गहलोत सरकार ने 2 साल में प्रदेश की जनता से झूठ बोलकर किया कुर्सी पर कब्जा-चुन्नीलाल गरासिया
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी आमजन और ई-किसानों की फर्जी वीसीआर भर रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. पुलिस द्वारा आमजन और किसानों के खाली ट्रैक्टरों को अवैध खनन का बहाना बनाकर जब्त किया जा रहा है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित भाजपा के पदाधिकारी बिजली विभाग सहित अन्य कार्यालयों में दलाली का काम कर रहे हैं. उपखंड मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात्रि में चिकित्सक नहीं मिलता. चिकित्सक की ड्यूटी मुंडावर में है और वो खैरथल या अन्यत्र स्थानों पर रहते हैं.
यूथ कांग्रेस कमेटी का किया विस्तार
मुंडावर में रैन बसेरा परिसर में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता कांग्रेस नेता ललित यादव और हरिओम यादव के समक्ष की गई. बैठक में मुंडावर ब्लॉक यूथ कमेटी का विस्तार किया गया.