अलवर. गर्मी शुरू होने के साथ ही शहर में पेयजल संकट गहराने लगा है. विभाग द्वारा नलकूपों के खराब होने के बाद उनकी समय पर मरम्मत नहीं होने से लोगों को भीषण पेयजल संकट से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है. शहर के घोड़ा फेर चौराहे पर सोमवार को वार्ड नंबर 25 के पार्षद लोचन यादव स्थानीय लोगों के साथ भूख हड़ताल पर बैठ गए और चेतावनी दी गई है कि जब तक पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक भूख हड़ताल से नहीं हटूंगा.
पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की ये अपील...
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के प्रयास किए. लेकिन पार्षद ने कहा कि जब तक पानी की समस्या दूर नहीं हो जाती तब तक नहीं हटूंगा. पार्षद लोचन यादव का कहना था कि उनके वार्ड में पिछले करीब 1 साल से अधिक समय से पानी की किल्लत चल रही है. इसके लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उन्होंने हर संभव प्रयास किए. लेकिन जिम्मेदार जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कोई सुनवाई नहीं की.
धरने पर बैठने से पूर्व पार्षद यादव व स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग की अधिकारियों से मिलने की बात कही. जब जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और हमने कहा कि हमें लिखित में आश्वासन दीजिए कि जल्द पानी की समस्या दूर हो जाएगी तो जलदाय विभाग की अधिकारियों द्वारा लिखित में नहीं दिया. जिसके बाद वार्ड नंबर 25 के बाद स्थानीय लोगों के साथ घोड़ा फेर सर्किल पर भूख हड़ताल पर बैठ गए.