अलवर. जिले के एमआईए उद्योगी क्षेत्र की एक कंपनी में एक व्यक्ति को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. व्यक्ति अपने एक साथी के साथ कंपनी में चोरी करने की फिराक से दीवार कूदकर अंदर गया था. इसी दौरान वहां ड्यूटी पर मौजूद गार्डों ने उसको देखा और मारपीट की. इस दौरान व्यक्ति ने भी एक गार्ड पर जानलेवा हमला किया.
जानकारी के अनुसार एमआईए उद्योगी क्षेत्र की एक नामी कंपनी में एक दिन पहले चोरी की घटना हुई थी. मामले की जानकारी मिलते ही कंपनी के उच्च अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. लेकिन चोरी हुए सामान का कुछ पता नहीं चला. इस बीच बुधवार रात को कंपनी की दीवार कूदकर एक व्यक्ति अपने साथी के साथ कंपनी में घुस रहा था. इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद गार्डों ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे.
पढ़ेंः अलवर: 3 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे, पूर्व सांसद ने फूल देकर अस्पताल से किया रवाना
इस दौरान उसने भी एक गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे गार्ड के सिर में गंभीर चोट आई है. जिसके बाद घायलों का राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज कराया गया. वहीं गुरुवार सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को अपने कब्जे में लिया और इलाज के लिए अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है.
पुलिस ने बताया कि अभी व्यक्ति के बारे में कुछ पता नहीं चला है. चोरी की फिराक से कंपनी में घुसा था, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुआ. साथ ही बताया कि अभी घायल व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि वह कहां का रहने वाला है और क्या करता है. वहीं पूछताछ में वो लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है.
पढ़ेंः JNVU में छात्रों को प्रमोट करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
कंपनी के गार्ड ने कहा कि घायल व्यक्ति अपने एक साथी के साथ चोरी के लिए कंपनी में दीवार कूद कर आया था. लेकिन इससे एक दिन पहले भी कंपनी में चोरी हुई थी. इसलिए गार्ड सावधान थे, जैसे ही व्यक्ति अंदर आया गार्डों ने इसे देखा कर पकड़ लिया. इस दौरान गार्डों ने पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ बताने की जगह कंपनी के एक गार्ड पर जानलेवा हमला कर दिया. कंपनी के गार्डों की तरफ से मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.