अलवर. वाणिज्य कर विभाग (Commercial tax department Action In Alwar) ने 150 व्यापारियों के बैंक खातों को सील कर दिया है. व्यापारी अब इन बैंक खातों से कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे. लंबे समय से व्यापारियों पर सेल टैक्स विभाग का करोड़ों रुपए बकाया चल रहा है. सरकार की कई योजनाओं के बाद भी व्यापारी कोई रेस्पॉन्स नहीं दे रहे थे. जिसके चलते सेल टैक्स विभाग की तरफ से यह बड़ा कदम उठाया गया.
नोटिस के बाद भी नहीं दिया कोई जवाबः अलवर में 550 व्यापारियों को सेल्स टैक्स विभाग ने नोटिस जारी किया था और व्यापारियों को बकाया टैक्स जमा करने के आदेश दिए गए थे. इसमें से करीब 400 व्यापारियों ने वाणिज्य कर विभाग से संपर्क किया और टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जबकि 150 व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने विभाग के कई नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में विभाग ने इन व्यापारियों के बैंक खातों को सील कर दिया है. सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने कहा साल 2017 में जीएसटी लागू हुआ था. सीज किए गए सभी खाते उससे पहले के बकायेदारों हैं.
यह भी पढ़ें- 33 साल पुराने बकायेदार चुका सकते हैं टैक्स, वाणिज्य कर विभाग ने दिया मौका
अलवर में करोड़ों रुपए सालों से बकायाः सरकार ने एमएसटी स्कीम के तहत सेल टैक्स विभाग पुराने बकायेदारों से बकाया जमा करने के लिए कई बार नोटिस जारी किए. व्यापारियों को टैक्स के ब्याज में छूट और टैक्स में छूट सहित भी अन्य योजनाएं दी गई. कुछ व्यापारियों ने तुरंत विभाग के नोटिस का जवाब दिया व टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अलवर में व्यापारियों पर करोड़ों रुपए सालों से बकाया चल रहे हैं.
विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में भी जो व्यापारी समय पर टैक्स जमा नहीं करेंगे या बकाया टैक्स का भुगतान नहीं करेंगे, उनके बैंक खाते को सील कर दिया जाएगा. जो बकायेदारों बैंक खाते सील होने के बाद भी बकाया टैक्स जमा नहीं करेंगे. उनसे टैक्स वसूली करने के लिए उनकी प्रॉपर्टी कुर्की करने की प्रक्रिया भी विभाग की तरफ से की जाएगी. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी लगातार व्यापारियों से संपर्क साद रहे हैं. व्यापारियों को जागरूक करने का काम भी विभाग की तरफ से चल रहा है.