ETV Bharat / city

Pandupol Hanuman Temple : कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर में अब नहीं चढ़ेगा प्रसाद - rajasthan news update

अलवर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते शहर के पांडुपोल हनुमान मंदिर की गाइडलाइन (Guideline Change of Pandupol Hanuman Temple) में बदलाव किया गया है. इसके तहत अब दर्शन के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. साथ ही प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Guideline Change of Pandupol Hanuman Temple
कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर की गाइड लाइन में बदलाव
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 7:12 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 8:28 PM IST

अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार की ओर से भी सख्ती की जा रही है. सरकार की ओर से हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें बड़े मंदिरों में दर्शन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जबकि कुछ को बंद किया गया है.

इसी के तहत अलवर के पांडुपोल हनुमान मंदिर भी (Guideline Change of Pandupol Hanuman Temple) अब दर्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है. साथ ही प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. अलवर के सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. यह मंदिर सरिस्का के घने जंगल क्षेत्र में स्थित है. इसलिए केवल शनिवार और मंगलवार को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. लोग अपने वाहनों से मंदिर जा सकते हैं. यहां देशभर से हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नववर्ष के दौरान मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जिसके चलते अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर में अब नहीं चढ़ेगा प्रसाद

पढ़ें.Demand for closure of schools in villages: ग्रामीण इलाकों में भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी करे सरकार- संयुक्त अभिभावक संघ

अलवर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिगड़ते हालातों के बीच सरकार व प्रशासन की तरफ से सख्ती की गई है. ऐसे में पांडुपोल हनुमान मंदिर में मंगलवार से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही दर्शन की अनुमति रहेगी. लोगों के प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को संक्रमित नए मरीजों की संख्या 411 रही. ऐसे में पुलिस प्रशासन व अन्य जिम्मेदार सरकारी विभाग भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं. पांडुपोल मंदिर में हजारों लोग आते हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रशासन व वन विभाग भी पूरी सावधानी बरत रहा है.

अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण कई गुना तेजी से फैल रहा है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए सरकार की ओर से भी सख्ती की जा रही है. सरकार की ओर से हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें बड़े मंदिरों में दर्शन की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. जबकि कुछ को बंद किया गया है.

इसी के तहत अलवर के पांडुपोल हनुमान मंदिर भी (Guideline Change of Pandupol Hanuman Temple) अब दर्शन के लिए समय निर्धारित किया गया है. साथ ही प्रसाद चढ़ाने पर पाबंदी लगाई गई है. अलवर के सरिस्का स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. यह मंदिर सरिस्का के घने जंगल क्षेत्र में स्थित है. इसलिए केवल शनिवार और मंगलवार को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाता है. लोग अपने वाहनों से मंदिर जा सकते हैं. यहां देशभर से हजारों की संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं. नववर्ष के दौरान मंदिर में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जिसके चलते अलवर-जयपुर सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया था.

कोरोना के बढ़ते प्रभाव के चलते पांडुपोल हनुमान मंदिर में अब नहीं चढ़ेगा प्रसाद

पढ़ें.Demand for closure of schools in villages: ग्रामीण इलाकों में भी स्कूल बंद करने के आदेश जारी करे सरकार- संयुक्त अभिभावक संघ

अलवर सहित पूरे प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. बिगड़ते हालातों के बीच सरकार व प्रशासन की तरफ से सख्ती की गई है. ऐसे में पांडुपोल हनुमान मंदिर में मंगलवार से सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक ही दर्शन की अनुमति रहेगी. लोगों के प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा. जिला प्रशासन की तरफ से मंदिर प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन की पूरी पालना करने के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के बाद ही लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा.

अलवर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को संक्रमित नए मरीजों की संख्या 411 रही. ऐसे में पुलिस प्रशासन व अन्य जिम्मेदार सरकारी विभाग भी लोगों को पूरी सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं. पुलिस बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालान कर रही है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के चालान काटे जा रहे हैं. पांडुपोल मंदिर में हजारों लोग आते हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गई है. तो वहीं दूसरी तरफ मंदिर प्रशासन व वन विभाग भी पूरी सावधानी बरत रहा है.

Last Updated : Jan 11, 2022, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.