ETV Bharat / city

Chandrashekhar Azad statue in Alwar : चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण, चंदा एकत्र कर बनवाई गई है विशाल प्रतिमा

अलवर के नेहरू पार्क में रविवार को चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण (Chandrashekhar Azad statue in Alwar) हुआ. इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे.

Chandrashekhar Azad statue in Alwar
Chandrashekhar Azad statue in Alwar
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 5:04 PM IST

अलवर. अलवर में रविवार को (Chandrashekhar Azad statue in Alwar) चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण हुआ. अलवर के नेहरू पार्क में यह प्रतिमा लगाई गई. परशुराम कला मंदिर की तरफ से इस मूर्ति के लिए जिले भर से चंदा इकट्ठा किया गया और इस मूर्ति को बनवाया गया.

मूर्ति अनावरण के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने इस देश को आजादी दिलवाई. ऐसे ही हम लोगों को अपने देश के लिए कुछ करना होगा. हमें अपने अंदर चंद्रशेखर आजाद ढूंढना होगा.

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

उन्होंने कहा कि यह मूर्ति किसी भामाशाह ने नहीं जिले के लोगों ने मिलकर लगाई है. इसमें हजारों लोगों के चंदे की राशि लगी हुई है. कार्यक्रम के दौरान शहर के लोग मौजूद रहे. एनसीसी के छात्रों ने सलामी दी और कार्यक्रम पेश किया, साथ ही चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर एक नाटक भी पेश किया गया.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने खादी बोर्ड मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

इस दौरान संचालकों ने कहा कि इस प्रतिमा से युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान अलवर शहर के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में परशुराम कला मंदिर संस्थापक राम अवतार शर्मा के परिजनों को सम्मानित किया गया. जितेंद्र सिंह ने कहा कि रामअवतार शर्मा ने इस मूर्ति को लगवाने में अहम रोल निभाया है, लेकिन कोरोना के दौरान उनका निधन हो गया. इसके बाद उनके परिवार ने यह काम पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- अलवर : शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण...4 सितंबर 2017 को कारगिल में हुए थे शहीद

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने देश को आजाद कराया. साथ ही चंद्रशेखर आजाद देश के उन लाखों युवाओं की धड़कन हैं, जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं. आज भी देश के युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं. उनके आदर्शों को युवाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए. उनका जीवन एक तपस्या थी और तपस्या के बाद ही जीवन में कुछ मिलता है.

अलवर. अलवर में रविवार को (Chandrashekhar Azad statue in Alwar) चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण हुआ. अलवर के नेहरू पार्क में यह प्रतिमा लगाई गई. परशुराम कला मंदिर की तरफ से इस मूर्ति के लिए जिले भर से चंदा इकट्ठा किया गया और इस मूर्ति को बनवाया गया.

मूर्ति अनावरण के दौरान प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ने इस देश को आजादी दिलवाई. ऐसे ही हम लोगों को अपने देश के लिए कुछ करना होगा. हमें अपने अंदर चंद्रशेखर आजाद ढूंढना होगा.

चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा का हुआ अनावरण

उन्होंने कहा कि यह मूर्ति किसी भामाशाह ने नहीं जिले के लोगों ने मिलकर लगाई है. इसमें हजारों लोगों के चंदे की राशि लगी हुई है. कार्यक्रम के दौरान शहर के लोग मौजूद रहे. एनसीसी के छात्रों ने सलामी दी और कार्यक्रम पेश किया, साथ ही चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर एक नाटक भी पेश किया गया.

यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत ने खादी बोर्ड मुख्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

इस दौरान संचालकों ने कहा कि इस प्रतिमा से युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी. इस दौरान अलवर शहर के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में परशुराम कला मंदिर संस्थापक राम अवतार शर्मा के परिजनों को सम्मानित किया गया. जितेंद्र सिंह ने कहा कि रामअवतार शर्मा ने इस मूर्ति को लगवाने में अहम रोल निभाया है, लेकिन कोरोना के दौरान उनका निधन हो गया. इसके बाद उनके परिवार ने यह काम पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- अलवर : शहीद राम सिंह जाट की प्रतिमा का अनावरण...4 सितंबर 2017 को कारगिल में हुए थे शहीद

कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली ने कहा चंद्रशेखर आजाद ने देश को आजाद कराया. साथ ही चंद्रशेखर आजाद देश के उन लाखों युवाओं की धड़कन हैं, जो जीवन में कुछ करना चाहते हैं. आज भी देश के युवा उनको अपना आदर्श मानते हैं. उनके आदर्शों को युवाओं को अपने जीवन में उतारना चाहिए. उनका जीवन एक तपस्या थी और तपस्या के बाद ही जीवन में कुछ मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.