ETV Bharat / city

अलवर: राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, गेहूं के साथ अब मिलेगा चना - अलवर में राशन वितरण

अलवर में राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. अब उनको निशुल्क गेंहू के साथ चना भी मिलेगा. अलवर जिले के सभी राशन डीलरों के पास चने का स्टॉक पहुंच चुका है. ऐसे में हजारों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी.

Ration card holder, Ration distribution in Alwar
राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 4:01 AM IST

अलवर. जिले की हजारों औद्योगिक इकाइयों में लाखों श्रमिक काम करते हैं. इसके अलावा बीपीएल परिवार की संख्या भी अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है. केंद्र सरकार की तरफ से गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को नवंबर माह तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी. इसके तहत अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ चना भी दिया जाएगा.

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी

इस योजना के तहत अलवर जिले के सवा 6 लाख से ज्यादा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा. इन परिवारों को 12 हजार 183 मीट्रिक टन गेहूं और 335.86 मीट्रक टन चना दिया जाएगा. रसद विभाग की ओर से जिले के सभी राशन डीलरों के पास स्टॉक भेज दिया गया है. उपभोक्ताओं को निशुल्क गेहूं का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही अब चने का वितरण भी किया जाएगा.

पढ़ें- कंवरसेन लिफ्ट परियोजना से सिंचाई पानी रेगुलेशन से देने की मांग को लेकर किसानों का धरना

सरकार की इस राशन योजना से लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि कोरोना के चलते लॉकडाउन व उसके बाद अनलॉक में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. लाखों लोगों के रोजगार छिन गए हैं. वहीं आय भी सामान्य दिनों से कम हो रही है. ऐसे में दो वक्त की रोटी के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई परिवार की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है.

पढ़ें- अजमेर ACB की कार्रवाई, निजी कंपनी का लाइजनिंग ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग आगे आए थे. जरूरतमंद लोगों तक राशन व खाना पहुंचाने का काम किया, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा का लाभ पहुंचाते हुए राशन कार्ड धारकों को नवंबर माह तक निशुल्क राशन देने का फैसला किया गया है.

अलवर. जिले की हजारों औद्योगिक इकाइयों में लाखों श्रमिक काम करते हैं. इसके अलावा बीपीएल परिवार की संख्या भी अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा है. केंद्र सरकार की तरफ से गरीब कल्याण योजना के तहत लोगों को नवंबर माह तक निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी. इसके तहत अब राशन कार्ड धारकों को गेहूं के साथ चना भी दिया जाएगा.

राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी

इस योजना के तहत अलवर जिले के सवा 6 लाख से ज्यादा खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा. इन परिवारों को 12 हजार 183 मीट्रिक टन गेहूं और 335.86 मीट्रक टन चना दिया जाएगा. रसद विभाग की ओर से जिले के सभी राशन डीलरों के पास स्टॉक भेज दिया गया है. उपभोक्ताओं को निशुल्क गेहूं का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ ही अब चने का वितरण भी किया जाएगा.

पढ़ें- कंवरसेन लिफ्ट परियोजना से सिंचाई पानी रेगुलेशन से देने की मांग को लेकर किसानों का धरना

सरकार की इस राशन योजना से लाखों परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि कोरोना के चलते लॉकडाउन व उसके बाद अनलॉक में लगातार हालात खराब हो रहे हैं. लाखों लोगों के रोजगार छिन गए हैं. वहीं आय भी सामान्य दिनों से कम हो रही है. ऐसे में दो वक्त की रोटी के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई परिवार की आर्थिक हालत लगातार खराब हो रही है.

पढ़ें- अजमेर ACB की कार्रवाई, निजी कंपनी का लाइजनिंग ऑफिसर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में समाजसेवी लोग आगे आए थे. जरूरतमंद लोगों तक राशन व खाना पहुंचाने का काम किया, लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद फिर से हालात खराब होते नजर आ रहे हैं. ऐसे में सरकार की तरफ से खाद्य सुरक्षा का लाभ पहुंचाते हुए राशन कार्ड धारकों को नवंबर माह तक निशुल्क राशन देने का फैसला किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.