अलवर. जिले के राजकीय सामान्य अस्पताल में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. वहीं उनको समझाया भी जा रहा है कि गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें. अलवर जिले में बीते कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है. वहीं मौत के आंकड़ों में हर रोज बदलाव आ रहे हैं. ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस ने भी सख्त कदम अख्तियार किए हुए हैं.
कोविड गाइडलाइन के नियमों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए हर रोज चालान किए जा रहे हैं. लोगों के मास्क नहीं पहनने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और सार्वजनिक जगह पर थूकने पर चालान कर समझाइश की जा रही है. जिसके चलते शुक्रवार को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय और शिशु चिकित्सालय में पुलिस कर्मियों की ओर से कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर लोगों के चालान काटे गए.
अलवर राजकीय सामान्य चिकित्सालय की चौकी के इंचार्ज बिहारी लाल ने बताया कि राजकीय सामान्य चिकित्सालय, शिशु चिकित्सालय और जनाना चिकित्सालय में कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418
उन्होंने बताया अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा रहता है. भीड़ के चलते लोग एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा आते हैं. जिसके चलते सख्ती से लोगों को समझाइश कर चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अस्पताल में लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व सार्वजनिक जगहों पर थूकने पर ध्यान नहीं देते. जिससे एक दूसरे से संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.