अलवर. यूआईटी के सामने नगर परिषद की लावारिश गोवंश पकड़ने वाली टीम पशुओं को पकड़ने गई, तो पशुपालकों ने हमला बोल दिया. कुछ लोगों ने टीम पर चाकू से वार किया. इसमें तीन जने घायल हो गए. टीम ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है.
आवारा पशुओं को पकड़ने वाली अलवर नगर परिषद की टीम यूआईटी के आसपास लावारिश गायों को पकड़ने के लिए गई. इसी बीच कुछ लोगों ने टीम पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में नगर परिषद की टीम के तीन कर्मचारी घायल हो गए. इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई. वहां मौजूद लोग नगर परिषद की टीम के कब्जे से गाय छुड़वा कर ले गए.
नगर परिषद के कर्मचारियों ने मामले की सूचना नगर परिषद के उच्च अधिकारियों को दी. टीम के कर्मचारियों ने शहर कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
नगर परिषद कर्मचारियों ने बताया कि वो तय कार्यक्रम के अनुसार लावारिस गायों को पकड़ने के लिए गए. इसी दौरान गायों के मालिक वहां पहुंचे और चाकू से उन पर हमला कर दिया. इस घटना में नगर परिषद के संविदा पर लगे हुए 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया.
दूसरी तरफ यह मामला अलवर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि यह पूरी घटना शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे भगत सिंह सर्किल के पास यूआईटी के सामने हुई. घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे. नगर परिषद के अधिकारियों ने मामले में पुलिस को कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों से बातचीत की है.