अलवर. जिले में अब तक 500 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा हालात भिवाड़ी की खराब है. अकेले भिवाड़ी में 150 से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं. भिवाड़ी को लेकर जिला कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक ली. इसमें मेडिकल टास्क फोर्स से जुड़े हुए अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इस दौरान कलेक्टर ने योजना बनाकर भिवाड़ी में काम करने के लिए कहा. पॉजिटिव मरीजों के अलावा उनके निकटवर्ती लोगों की टेस्टिंग कराने संक्रमित और गंभीर लक्षण वाले लोगों को कोविड- 19 केयर सेंटर पर रखने सहित कई निर्देश दिए गए. उन्होंने भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक को भी निर्देशित किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पुलिस सख्ती से पालन कराए. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक क्षेत्र में सख्ती बरती जाए और कर्फ्यू जैसे हालात रहे. सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए.
यह भी पढ़ेंः Unlock 2.0 गाइडलाइन: स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, स्विमिंगपुल और धार्मिक स्थल रहेंगे बंद
इसके अलावा जिले में जन जागरूकता के लिए लोगों को शपथ दिलाई जा रही है. इसके तहत मास्क लगाने, 2 गज की दूरी बनाए रखने तथा हाथों को बार-बार साबुन से धोने का संदेश दिया गया. शपथ के दौरान सभी से हेल्थ विभाग की एडवाइजरी के पालना करने के लिए संदेश दिया गया. मनरेगा श्रमिकों को भी जागरूकता की शपथ दिलाई गई. उनको मास्क का वितरण किया गया. दूसरी तरफ प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली लगातार कई कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं. कई गांव में जन सुनवाई के दौरान उन्होंने आयुर्वेद औषधालय की मरम्मत व रखरखाव के लिए भी सहायता प्रदान की.
आयुर्वेद औषधियों से लगातार कोरोना काल में लोगों को खासा फायदा हो रहा है. इस पर उन्होंने गिलोय के पौधे लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. प्रशासन की तरफ से तीन अधिकारियों को भिवाड़ी में नियुक्त किया गया है. इसमें अरविंद कविया तहसीलदार तिजारा, अजीत पाल सिंह यादव नायब तहसीलदार टपूकड़ा और उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी छबील कुमार को भिवाड़ी में लगाया गया है. यह तीनों अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी भिवाड़ी के निर्देशानुसार समन्वय के साथ लगातार कोरोना को रोकने के लिए काम करेंगे.