अलवर. शहर की सदर थाना पुलिस ने लूट के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार लूटने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए युवक से सदर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. सदर थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक इसराइल खान ने बताया कि 30 अगस्त को परिवादी विष्णु कुमार चावला निवासी बसवा थाना जिला दौसा ने मामला दर्ज कराया था.
मामले के मुताबिक 30 अगस्त की रात को करीब 12:30 बजे उसकी कार को सफेद रंग की बोलेरो कार ने ओवरटेक कर आगे लगा दिया, जिसमें से तीन व्यक्ति उतरे. जिन्होंने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था. हथियार का भय दिखाकर कार और मोबाइल व कुछ रुपए को रात के समय जबरदस्ती छीन कर ले गए. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम गठित कर तलाश शुरू की गई.
यह भी पढ़ें: रामगंजमंडी में बंदूक की नोक पर पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 11,500 की लूट, मोबाइल और पर्स भी ले भागे
टीम द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर मुलजिम धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र जयवीर सिंह निवासी गांव बहज थाना डीग जिला भरतपुर को दस्तयाब कर बापर्दा गिरफ्तार किया है. मुलजिम से अन्य साथी आरोपी और लूटी गई कार, लूट गए दो मोबाइल और नगदी व गाड़ी के कागजात एवं अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है. मुलजिम धर्मेंद्र उर्फ धर्मा के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों का रिकॉर्ड संबंधित थाने से प्राप्त किया जाएगा.