अलवर. शहर के महल चौक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में सेंधमारी का मामला सामने आया है. दिवाली के दिन बैंक में रखी गन गायब हो गई. 2 दिन बैंक की छुट्टी होने के कारण इसकी जानकारी बैंक कर्मियों को नहीं लगी, लेकिन मंगलवार को जैसे ही बैंक खुला बैंक कर्मियों को सेंधमारी के बारे में पता चला.
उन्होंने तुरंत पुलिस को इससे अवगत कराया और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अज्ञात लोगों को तलाश की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गन बैंक के नाम रजिस्टर्ड थी.
बैंक अधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है. बैंक अधिकारियों ने कहा कि बैंक से पैसे या अन्य सामान गायब नहीं हुआ है. इसके अलावा पैसों की जांच पड़ताल भी चल रही है, लेकिन बैंक के अंदर घुस कर गन लेकर जाना बड़ी बात है.
इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. इस घटना के बाद बैंक प्रबंधन की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद बैंक कर्मचारी और अधिकारियों को पाबंद कर दिया गया है. कैमरों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.