ETV Bharat / city

Special. बिचौलियों और दलालों का 'खुला खेल', बेड-ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर के नाम पर परिजनों से कर रहे लूट - Brokers capture private hospitals

कोरोना के चलते हजारों लोगों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. संक्रमित मरीज इलाज के लिए एक से दूसरे अस्पताल भटक रहे हैं. ऐसे में सरकार, सामाजिक संस्थाएं व भामाशाह लोगों की मदद करने में लगे हैं. इन सब के बीच अस्पतालों के बाहर दलाल और बिचौलिए मरीज और उनके परिजनों को खुलेआम लूट रहे हैं. बेड और जरूरी दवाएं और इंजेक्शन उपलब्ध कराने के एवज में कई गुना पैसे वसूल रहे हैं.

बेड व ऑक्सीजन के नाम पर वसूली , निजी अस्पताल कर रहे वसूली , Brokers are making money,  making money in the name of bed and oxygen , Private hospitals making money, Alwar Private Hospital
अस्पतालों में दलाल कर रहे वसूली
author img

By

Published : May 26, 2021, 11:02 AM IST

अलवर. कोरोना महामारी में सरकार और प्रशासन लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा है. प्रदेश भर से भामाशाह भी लोगों की मदद करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने में लगे हैं तो बिचौलिये और दलाल मरीज और उनके परिजनों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल के बोर्ड लगे हुए हैं. ऐसे में दलाल व बिचौलिए मजबूर लोगों को लूट रहे हैं. बेड दिलाने, दवाइयां व इंजेक्शन की व्यवस्था कराने के नाम पर उनसे कई गुना ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं.

अस्पतालों में दलाल कर रहे वसूली

वहीं निजी अस्पताल भी कम नहीं हैं, अगर कोरोना संक्रमित मरीज 3 से 4 दिन भर्ती रहा तो हॉस्पिटल डेढ़-दो लाख तक का बिल बना कर वसूली कर रहे हैं. इसके अलावा जांच के नाम पर भी मरीजों को अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं. सरकार व प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में खुलेआम 'खेल' चल रहा है.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर में 24 घंटे काम कर रहे हैं कोविड डेडिकेटेड कंट्रोल रूम...बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर से लेकर तमाम जानकारियों के लिए संपर्क करें

बेड व ऑक्सीजन के वसूली

अलवर के निजी अस्पताल में सामान्य बेड, कोरोना के मरीजों को 6 से 7 हजार में मिल रहा है. इसके अलावा ऑक्सीजन बेड के लिए मरीजों को 10 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं. साथ ही वेंटिलेटर के लिए 15 हजार रुपए से अधिक चार्ज मरीजों के परिजनों को देना पड़ रहा है. इसके अलावा पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स व डॉक्टर का विजिट चार्ज, खाना, साफ-सफाई सहित कई ऐसे चार्ज हैं, जो मरीजों से वसूले जाते हैं.

कई अस्पतालों पर लग चुके आरोप

अलवर के निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल होने के बोर्ड लगे हुए हैं. ऐसे में दलाल मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर जमकर लूट रहे हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाएं और रेमडेसीविर जैसे इंजेक्शन की व्यवस्था भी दलाल ब्लैक मार्केटिंग के जरिए कर रहे हैं. इसके लिए मरीज से हजारों रुपए ऐंठे जा रहे हैं. अलवर में कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल पर मरीजों को ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: Special: कोरोना से रेलवे वेंडर्स की आर्थिक 'सेहत' खराब, जानिए वजह...

कई बार की गई कार्रवाई

मरीज के परिजनों ने कहा कि चार-पांच दिन भर्ती होने पर निजी अस्पताल दो लाख रुपए का बिल बना रहे हैं. इसके अलावा खुलेआम मनमानी कर रही हैं. ड्रग विभाग ने कई ऐसे दलालों को पकड़ा है जो इलाज की व्यवस्था कराने के नाम पर लोगों से पैसे लूट रहे हैं. बढ़ते मामलों व शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर जिले में जगह-जगह पर सरकार की तरफ से इलाज की जो दर निर्धारित की गई है, उसके हार्डिंग लगवाए हैं. उसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों की जांच पड़ताल भी कराई है. अस्पताल के बाहर घूमने वाले दलालों की तलाश में भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है.

पढ़ें: SPECIAL : कालाबाजारी से आहत युवक ने जुगाड़ कर बना दिया ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर, लागत आई 100 रुपए

प्रशासन कर रहा सख्ती

रेमडेसीविर इंजेक्शन पर प्रशासन का पूरा नियंत्रण है. निजी तौर पर यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन की आवश्यकता है तो उसके लिए एक फॉर्म भर कर अस्पताल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करना पड़ता है. फार्म के साथ मरीज की जांच रिपोर्ट व इलाज की जानकारी देनी होती है. उसके बाद जिला स्तर पर बनाई गई चार डॉक्टरों की कमेटी यह फैसला करती है कि मरीज को यह इंजेक्शन दिया जाना है या नहीं, लेकिन उसके बाद भी अलवर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है.

1300 रुपए के इंजेक्शन के लिए कुछ लोग 10 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत वसूल रहे हैं. एक मरीज को 6 इंजेक्शन लगते हैं. इसके अलावा खून पतला करने के लिए जरूरी दवाएं व इंजेक्शन के लिए लोगों को हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. क्योंकि कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली ये दवाएं बाजार से गायब हैं जिसका फायदा दलाल उठा रहे हैं.

अलवर. कोरोना महामारी में सरकार और प्रशासन लोगों की जान बचाने के लिए हर संभव सुविधाएं उपलब्ध कराने में लगा है. प्रदेश भर से भामाशाह भी लोगों की मदद करने के लिए एकजुट होकर प्रयास करने में लगे हैं तो बिचौलिये और दलाल मरीज और उनके परिजनों का भरपूर फायदा उठा रहे हैं. निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल के बोर्ड लगे हुए हैं. ऐसे में दलाल व बिचौलिए मजबूर लोगों को लूट रहे हैं. बेड दिलाने, दवाइयां व इंजेक्शन की व्यवस्था कराने के नाम पर उनसे कई गुना ज्यादा पैसे वसूले जा रहे हैं.

अस्पतालों में दलाल कर रहे वसूली

वहीं निजी अस्पताल भी कम नहीं हैं, अगर कोरोना संक्रमित मरीज 3 से 4 दिन भर्ती रहा तो हॉस्पिटल डेढ़-दो लाख तक का बिल बना कर वसूली कर रहे हैं. इसके अलावा जांच के नाम पर भी मरीजों को अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं. सरकार व प्रशासन की सख्ती के बाद भी जिले में खुलेआम 'खेल' चल रहा है.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर में 24 घंटे काम कर रहे हैं कोविड डेडिकेटेड कंट्रोल रूम...बेड, ऑक्सीजन, रेमडेसिविर से लेकर तमाम जानकारियों के लिए संपर्क करें

बेड व ऑक्सीजन के वसूली

अलवर के निजी अस्पताल में सामान्य बेड, कोरोना के मरीजों को 6 से 7 हजार में मिल रहा है. इसके अलावा ऑक्सीजन बेड के लिए मरीजों को 10 हजार रुपए देने पड़ रहे हैं. साथ ही वेंटिलेटर के लिए 15 हजार रुपए से अधिक चार्ज मरीजों के परिजनों को देना पड़ रहा है. इसके अलावा पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स व डॉक्टर का विजिट चार्ज, खाना, साफ-सफाई सहित कई ऐसे चार्ज हैं, जो मरीजों से वसूले जाते हैं.

कई अस्पतालों पर लग चुके आरोप

अलवर के निजी और सरकारी अस्पतालों में बेड फुल होने के बोर्ड लगे हुए हैं. ऐसे में दलाल मरीजों को बेड दिलाने के नाम पर जमकर लूट रहे हैं. इसके अलावा कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में काम आने वाली जरूरी दवाएं और रेमडेसीविर जैसे इंजेक्शन की व्यवस्था भी दलाल ब्लैक मार्केटिंग के जरिए कर रहे हैं. इसके लिए मरीज से हजारों रुपए ऐंठे जा रहे हैं. अलवर में कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें मरीज के परिजनों ने निजी अस्पताल पर मरीजों को ज्यादा पैसे वसूलने का आरोप लगाया है.

पढ़ें: Special: कोरोना से रेलवे वेंडर्स की आर्थिक 'सेहत' खराब, जानिए वजह...

कई बार की गई कार्रवाई

मरीज के परिजनों ने कहा कि चार-पांच दिन भर्ती होने पर निजी अस्पताल दो लाख रुपए का बिल बना रहे हैं. इसके अलावा खुलेआम मनमानी कर रही हैं. ड्रग विभाग ने कई ऐसे दलालों को पकड़ा है जो इलाज की व्यवस्था कराने के नाम पर लोगों से पैसे लूट रहे हैं. बढ़ते मामलों व शिकायतों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर जिले में जगह-जगह पर सरकार की तरफ से इलाज की जो दर निर्धारित की गई है, उसके हार्डिंग लगवाए हैं. उसके अलावा अलग-अलग अस्पतालों की जांच पड़ताल भी कराई है. अस्पताल के बाहर घूमने वाले दलालों की तलाश में भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम जुटी हुई है.

पढ़ें: SPECIAL : कालाबाजारी से आहत युवक ने जुगाड़ कर बना दिया ऑक्सीजन सिलेंडर का रेगुलेटर, लागत आई 100 रुपए

प्रशासन कर रहा सख्ती

रेमडेसीविर इंजेक्शन पर प्रशासन का पूरा नियंत्रण है. निजी तौर पर यह इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. निजी अस्पताल में भर्ती मरीजों को इंजेक्शन की आवश्यकता है तो उसके लिए एक फॉर्म भर कर अस्पताल को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जमा करना पड़ता है. फार्म के साथ मरीज की जांच रिपोर्ट व इलाज की जानकारी देनी होती है. उसके बाद जिला स्तर पर बनाई गई चार डॉक्टरों की कमेटी यह फैसला करती है कि मरीज को यह इंजेक्शन दिया जाना है या नहीं, लेकिन उसके बाद भी अलवर में इस इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है.

1300 रुपए के इंजेक्शन के लिए कुछ लोग 10 हजार रुपए से ज्यादा की कीमत वसूल रहे हैं. एक मरीज को 6 इंजेक्शन लगते हैं. इसके अलावा खून पतला करने के लिए जरूरी दवाएं व इंजेक्शन के लिए लोगों को हजारों रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं. क्योंकि कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली ये दवाएं बाजार से गायब हैं जिसका फायदा दलाल उठा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.