अलवर. पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी तेजी से आगे बढ़ रही है. हमारे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या ढाई लाख पहुंचने वाली है. ऐसे में अलवर में कोरोना महामारी के बीच में रक्त की कमी नहीं हो, इसलिए प्रतिदिन किसी ना किसी समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
प्रतिदिन 50 से 60 यूनिट रक्तदान किया जा रहा है. जिससे ब्लड बैंकों और हॉस्पिटलों में किसी भी प्रकार से रक्त की कमी नहीं हो. रविवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति और अर्चना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 57 यूनिट रक्तदान किया गया.
![अलवर खबर, अलवर में रक्तदान शिविर, Blood donation camp in Alwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-alw-06-korona-tarun_07062020223606_0706f_02733_85.jpg)
ये पढ़ें: अलवर: भूलवश छात्र ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, इलाज के दौरान मौत
श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि, कोरोना संंक्रमण को देखते हुए यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. महामारी के चलते इन दिनों ब्लड बैंकों में और अस्पतालों में रक्त का अभाव चल रहा है. जिसके चलते लोगों को रक्त नहीं मिल पा रहा है. इसलिए इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
ये पढ़ें: पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी की भतीजी की वेंटिलेटर के अभाव में मौत
उन्होंने बताया कि श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति की ओर से यह पांचवा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है. इस रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन शाम तक 57 यूनिट रक्तदान किया गया, जो अलवर वासियों की अच्छी पहल है.