ETV Bharat / city

अलवर: 'खेड़ली दुष्कर्म' मामले के विरोध में भाजपाइयों ने जमकर किया हंगामा - अलवर क्राइम न्यूज

खेड़ली थाने में विवाहिता से हुई बलात्कार की घटना के विरोध में भाजपा ने थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं मामले सामने आने पर तुरंत प्रभाव से पुलिस के आला अधिकारियों ने एसआई को गिरफ्तार करते हुए उसे निलंबित कर दिया है.

Alwar news, BJP workers protested
'खेड़ली दुष्कर्म' मामले के विरोध में भाजपाइयों ने जमकर किया हंगामा
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 6:55 AM IST

अलवर. खेड़ली थाने में विवाहिता से हुई बलात्कार की घटना के विरोध में भाजपा की तरफ से खेड़ली थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. दूसरी तरफ दिन भर पूरे प्रदेश में विपक्ष ने इस घटना पर सरकार पर हमला बोला. भाजपा की तरफ से यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस की कार्यशैली पर अपना विरोध जताया. प्रदेश में पहली बार अलवर के खेड़ली थाने में तैनात एसआई ने विवाहिता के साथ थाना परिसर में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं लगातार कई दिनों तक बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. इस घटना का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत प्रभाव से पुलिस के आला अधिकारियों ने एसआई को गिरफ्तार करते हुए उस को निलंबित किया.

'खेड़ली दुष्कर्म' मामले के विरोध में भाजपाइयों ने जमकर किया हंगामा

साथ ही खेड़ली थाने के प्रभारी, खेड़ली क्षेत्र के डिप्टी एसपी और थाने के हेड कांस्टेबल पर भी गाज गिरी. इस घटना ने अलवर पुलिस को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में शर्मसार किया. सोमवार को यह मुद्दा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा की तरफ से लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा गया. वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. विधानसभा से लेकर सड़क तक सभी जगह पर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया गया. खेड़ली थाने के बाहर महिला भाजपा मोर्चा युवा भाजपा मोर्चा में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग की गई.

भाजपा नेताओं ने कहा कि जब पुलिस थाने सुरक्षित नहीं है तो क्या सुरक्षित रहेगा. सरकार के हालात खराब हैं. कानून व्यवस्था प्रदेश में बिल्कुल चौपट हो चुकी है. भाजपाइयों ने आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की. दूसरी तरफ आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया. अलवर का यह मुद्दा पूरे प्रदेश प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर इस घटना की निंदा हुई.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चोरी के शक में युवक को नंगा करके भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता ने मेडिकल कराने से शुरुआत में मना कर दिया, लेकिन उसके न्यायालय में 164 के बयान कराए जाएंगे, इसके अलावा कानून के अनुसार आगे की प्रक्रिया होगी. इस मामले में महिला डिप्टी एसपी को जांच अधिकारी तैनात किया गया है. दूसरी तरफ जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह खुद खेड़ली रहकर इस मामले पर नजर रख रहे हैं और पल पल की अपडेट सरकार के आला अधिकारियों को दे रहे हैं.

अलवर. खेड़ली थाने में विवाहिता से हुई बलात्कार की घटना के विरोध में भाजपा की तरफ से खेड़ली थाने के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. दूसरी तरफ दिन भर पूरे प्रदेश में विपक्ष ने इस घटना पर सरकार पर हमला बोला. भाजपा की तरफ से यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया. प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और पुलिस की कार्यशैली पर अपना विरोध जताया. प्रदेश में पहली बार अलवर के खेड़ली थाने में तैनात एसआई ने विवाहिता के साथ थाना परिसर में दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं लगातार कई दिनों तक बहला-फुसलाकर महिला के साथ दुष्कर्म करता रहा. इस घटना का खुलासा होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तुरंत प्रभाव से पुलिस के आला अधिकारियों ने एसआई को गिरफ्तार करते हुए उस को निलंबित किया.

'खेड़ली दुष्कर्म' मामले के विरोध में भाजपाइयों ने जमकर किया हंगामा

साथ ही खेड़ली थाने के प्रभारी, खेड़ली क्षेत्र के डिप्टी एसपी और थाने के हेड कांस्टेबल पर भी गाज गिरी. इस घटना ने अलवर पुलिस को एक बार फिर से पूरे प्रदेश में शर्मसार किया. सोमवार को यह मुद्दा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. भाजपा की तरफ से लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेरा गया. वहीं प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे. विधानसभा से लेकर सड़क तक सभी जगह पर भाजपा ने अपना विरोध दर्ज कराया गया. खेड़ली थाने के बाहर महिला भाजपा मोर्चा युवा भाजपा मोर्चा में भाजपा कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. साथ ही पुलिसकर्मी की बर्खास्तगी की मांग की गई.

भाजपा नेताओं ने कहा कि जब पुलिस थाने सुरक्षित नहीं है तो क्या सुरक्षित रहेगा. सरकार के हालात खराब हैं. कानून व्यवस्था प्रदेश में बिल्कुल चौपट हो चुकी है. भाजपाइयों ने आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग की. दूसरी तरफ आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जुडिशल कस्टडी में भेज दिया गया. अलवर का यह मुद्दा पूरे प्रदेश प्रदेश में चर्चा का विषय बना रहा. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की तरफ से यह मुद्दा उठाया गया. वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर इस घटना की निंदा हुई.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चोरी के शक में युवक को नंगा करके भीड़ ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि पीड़िता ने मेडिकल कराने से शुरुआत में मना कर दिया, लेकिन उसके न्यायालय में 164 के बयान कराए जाएंगे, इसके अलावा कानून के अनुसार आगे की प्रक्रिया होगी. इस मामले में महिला डिप्टी एसपी को जांच अधिकारी तैनात किया गया है. दूसरी तरफ जयपुर रेंज के आईजी हवा सिंह खुद खेड़ली रहकर इस मामले पर नजर रख रहे हैं और पल पल की अपडेट सरकार के आला अधिकारियों को दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.