अलवर. पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए पथराव की घटना के विरोध में अलवर में युवा भाजपाइयों की ओर से ममता बनर्जी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जमकर ममता सरकार के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी की और इस घटना को कायरतापूर्ण घटना बताया.
पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा के वरिष्ठ नेता 24 परगना जिले में गए थे. एक कार्यक्रम में जाने के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर वहां मौजूद लोगों में से कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस घटना में पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित कई लोग घायल हो गए. जबकि जेपी नड्डा इस हमले में बाल-बाल बच गए. पूरे देश में इस घटना का विरोध हो रहा है. लगातार देश की राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है.
पढ़ें- अलवर: चुनाव ड्यूटी में आए 8वीं RAC के हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत
वहीं, दूसरी तरफ भाजपा ममता सरकार को घेरने में लगी है. इस घटना के विरोध में देश भर में भाजपा कार्यकर्ता लगातार विरोध जता रही हैं. इसी क्रम में अलवर में नांगली सर्किल पर युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व इस घटना को कायरता पूर्ण बताया. अलवर युवा भाजपा अध्यक्ष पंडित जले सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल में जो घटना हुई है. यह घटना आपने आपने कायरता पूर्ण हैं.
पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से लगातार की जा रही बयानबाजी भी गलत है. आने वाले समय में जनता ममता बनर्जी सरकार को इसका जवाब देगी. लगातार भाजपा के नेता पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. गृह विभाग की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी की जा रही है.
अलवर के बहरोड़ नगर पालिका में संपन्न हुए चुनाव
अलवर के बहरोड़ नगरपालिका का चुनाव शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन की चाक चैबन्द व्यवस्था के बीच शातिपूर्वक सम्पन्न हो गया. मतदाताओं ने भी स्वयं को सुरक्षित समझकर कोविड19 की पालना करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया. इसी के साथ सभी प्रत्यासियों की हार-जीत अब ईवीएम मशीन में बन्द हो गई. 13 दिसम्बर को मतगणना के बाद पता चलेगा कि मतदाताओं ने किस किस के सिर पर पार्षद का ताज रखा है.
बहरोड़ उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बहरोड़ में नगरपालिका चुनाव को निस्पक्ष और शान्तिपूर्ण रूप से सम्पन्न करवाने के लिए भिवाड़ी एसपी राममूर्ति के निर्देशानुसार पुलिस और प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ था. प्रत्येक मतदाता निर्भय होकर मतदान करें और अशान्ति फैलाने वालों में भय बना रहे इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पुलिस बल तैनात कर रखा था. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया हुआ था.
इस दौरान पुलिस की मोबाईल टीम भी लगातार गस्त कर रही थी इसके अलावा भिवाड़ी एसपी सहित बहरोड़ डीएसपी महावीर सिंह शेखावत, थाना अधिकारी विनोद सांखला और एसडीएम संतोष कुमार मीणा लगातार व्यवस्थाओं की मोनिटरिंग कर रहे थे. जिसके परिणाम स्परूप मतदाताओं ने निर्भय होकर कोविड19 के नियमों की पालना करते हुए उत्साह के साथ मतदान किया और कुल 88.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढ़ें- अलवर: एक दिन में तीन शव मिलने से सनसनी, सूर्य नगर में धड़ से अलग मिला सर
प्रत्येक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की हुई थी. अब प्रत्येक प्रत्यासी की हार-जीत ईवीएम मशीन में बन्द हो गई है. 13 दिसम्बर को मतगणना के बाद हर-जीत की पोटली खुलेगी. आपको बता दें कि अबकी बार बहरोड़ में 35 वार्ड पार्षदों के लिए चुनाव हुए है. जिनमें कुल मतदाता 19255 है. जिनमें से 16960 वोट डाले गये है.