अलवर. केंद्र सरकार द्वारा देश की संसद में पास किए गए कृषि बिलों का विरोध कर रहे विपक्षी दलों को करारा जवाब देते हुए भाजपा ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इसमें भाजपा ने कहा कि यह अध्यादेश जब जमीन पर आएगा तो किसानों की दशा और दिशा दोनों को बदल देगा. इससे किसानों को बड़ा फायदा मिलने वाला है.
भाजपा ने कहा कि आम जनता और किसानों को जब यह बिल समझ में आएगा तो वह केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री की प्रशंसा किए बिना नहीं रह सकेंगे. इसमें विपक्ष केवल देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहा है, जबकि यह विधेयक किसानों को लाभ ही लाभ देगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को बताया कि इन कृषि विधायकों के प्रावधानों के लागू होने के बाद किसान पूरी तरह स्वतंत्र होगा कि वह अपनी उपज कहीं भी किसी को भी बाहर भी सकता है. इसका लाभ किसान को सीधा मिलेगा और उसे कोई टैक्स भी नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि एमएसपी खत्म नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: बाप पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के पास से बरामद किए 45 लाख रुपए, दो लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने भारत की जनता से जो कमिटमेंट किए थे, उनको धीरे-धीरे करके वह पूरा कर रहे हैं. उसके तहत ही यह किसान हित विधायक लाया गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से जो वादा किया था, वह पूरी तरह निभाते हुए यह दोनों बिल पास किए हैं, ताकि किसानों को लाभ हो सके. उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं. वह इस बिल से अनभिज्ञ हैं और किसानों का फायदा नहीं समझ पा रहे हैं.