अलवर. बीजेपी की जिला इकाई अलवर की ओर से हल्ला बोल कार्यक्रम शुरू किया गया है. कार्यक्रम का समापन जिला कलेक्टर को ज्ञापन के साथ होगा.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता 31 अगस्त को बिजली के सभी जीएसएस पर धरना प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद सभी उपखंड अधिकारी कार्यालय पर सरकार की नीतियों का विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. अंत में भाजपा जिला स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम करेगी और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए, जिला कलेक्टर को ज्ञापन देगी और कांग्रेस की सरकार की नीतियों का विरोध करेगी.
भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि पिछले 20 महीने से कांग्रेसी सरकार ने जो भी निर्णय लिए हैं. वह सभी जनता के विरोध में है. बिजली की दरें बेतहाशा बढ़ा दी गई हैं और गरीबों की वीसीआर भरी जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस ने चुनाव घोषणा पत्र में वादा किया था कि वह युवाओं को रोजगार देगी. लेकिन आज तक कोई रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ.
इसी के साथ उन्होंने किसानों से भी वादा किया कि चुनाव जीतने के बाद हम किसानों को ऋण देंगे, किसानों का लोन माफ करेंगे लेकिन किसानों का किसी प्रकार ऋण माफ नहीं हुआ ना ही उन्हें ऋण दिया गया. भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान की जनता के दुख दर्द को समझते हुए विरोध प्रदर्शन का निर्णय लेना पड़ा है और इसी को पार्टी ने हल्ला बोल कार्यक्रम का नाम दिया है.