अलवर. थानागाजी में विवाहिता से गैंगरेप के मामले में पीड़िता के पति ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि दबंगों ने वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल कर पैसे की डिमांड की थी. पीड़िता के पति ने कहा कि आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए.
पीड़िता के पति ने बताया कि 26 अप्रैल को घटना होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए उन्होंने कई बार थानागाजी थाने के चक्कर लगाए. लेकिन पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की. जिसके बाद स्थानीय विधायक की मदद से पुलिस अधीक्षक को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसके बाद 29 अप्रैल को एसपी ने मामला दर्ज करने के आदेश दिए. 2 मई को थानागाजी पुलिस ने मामला दर्ज किया और 4 मई को मामले की लिखित शिकायत दी.
पीड़िता के पति ने बताया की आरोपी लगातार फोन पर धमकी दे रहे थे. पुलिस अधीक्षक से मिलने के दिन भी आरोपियों का फोन आया था. घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस को मामले की जानकारी दी. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. जिसके कारण दबंगों के हौसले बुलंद हो गए. अगर पुलिस द्वारा समय रहते कदम उठाया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती.