भिवाड़ी (अलवर). कोरोना की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए राजस्थान सरकार ने बुधवार सुबह सभी सीमाएं सील किए जाने के आदेश जारी किए हैं. जिस पर कार्रवाई करते हुए भिवाड़ी पुलिस ने हरियाणा की सीमा के नाकों पर पुलिस मुस्तैद किया है. सभी नाकों पर पुलिस जाब्ता मौजूद है और बाहर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी को लेकर एक बार फिर तेजी से ग्राफ बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. भिवाड़ी तीनों ओर से हरियाणा और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से लगता है. ऐसे में अभी तक जितने भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वे सभी बाहरी हैं, जो कि अधिकतर गुरुग्राम और फरीदाबाद से लौटे हुए लोग हैं. बहरहाल राजस्थान सरकार द्वारा संशोधित आदेश के बावजूद हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की सघन जांच करते हुए राजस्थान में एंट्री दी जा रही है.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में कोरोना की मार, अब तक 11,245 बीमार
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर वाहनों में टू व्हीलर पर एक व्यक्ति और थ्री व्हीलर या फोर व्हीलर में चालक के अलावा दो व्यक्तियों का ही वैध माना जाएगा. वहीं आदेशों की अवहेलना करने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस और प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः COVID-19 : पाली में रोहट-गाजनगढ़ टोल के 26 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित
बहरहाल हरियाणा से लगती हुई सीमाओं को भिवाड़ी में अभी पूरी मुस्तैदी से सील किया गया है. वहीं सरकार के आदेशों के बाद भिवाड़ी में सभी व्यापार संगठनों ने सहयोग करते हुए स्वेच्छा से फैसला लिया कि 7 बजे के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं हो पाती है. जिसको मद्देनजर रखते हुए दुकानों को बंद किया गया है.