अलवर . कांग्रेस की ओर से अलवर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भंवर जितेंद्र सिंह ने मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद प्रचार-प्रसार शुरू किया. टिकट मिलने के बाद जितेंद्र सिंह ने समर्थकों के साथ भिवाड़ी से अलवर तक 85 किलोमीटर का सफर करते हुए लोगों से जनसंपर्क किया.
जितेंद्र सिंह सुबह सबसे पहले भिवाड़ी पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया. वही जगह जगह कांग्रेसियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन भी किया गया. भिवाड़ी से अलवर तक जगह-जगह जनसंपर्क करते रहे. रात में अलवर पहुंचने के बाद पूर्व सांसद जितेंद्र सिंह, रामगढ़ विधायक साफिया खान, श्रम मंत्री टीकाराम जूली सहित अन्य नेताओं के साथ शहर के लिए रवाना हुए. अलवर में पहुंचने के बाद वे त्रिपोलिया मंदिर में पहुंचे. त्रिपोलिया मंदिर में करीब आधे घंटे की पूजा अर्चना के बाद उन्होंने जगन्नाथ मंदिर व गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर का विकास उनके लिए सबसे पहले हैं. उन्होंने कहा कि अलवर के लोगों को उनका पूरा हक मिलेगा. आपको बता दें कि अलवर सीट पर 6 मई को वोटिंग होनी है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार की प्रक्रिया शुरू कर दी है.