ETV Bharat / city

यूपी चुनाव का बजा बिगुल, भंवर जितेंद्र सिंह बोले...इसी महीने तय हो जाएंगे ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के टिकट - jitendra singh in alwar circuit house

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेन्द्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए इसी महीने में ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों के टिकट आंतरिक रूप से तय कर लिए जाएंगे. उन्होंने जयपुर में होने वाली कांग्रेस की महारैली को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला भी बोला. अलवर सर्किट हाउस (Bhanwar Jitendra Singh in alwar circuit house) में उन्होंने ये बातें कहीं.

jitendra singh in alwar,  jitendra singh in alwar circuit
जितेन्द्र सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
author img

By

Published : Dec 2, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2021, 11:27 PM IST

अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह (chairman of the UP assembly election screening committee Jitendra Singh news) ने दावा किया है कि दिसंबर महीने में यूपी के ज्यादातर विधानसभा (UP assembly Elections) क्षेत्रों के लिए टिकट आंतरिक स्तर पर तय कर दिए जाएंगे.


उन्होंने कहा कि इसके लिए गत 26 नवम्बर से स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की बैठकें शुरू हो चुकी हैं. वे खुद भी एक-दो दिनों में पश्चिम यूपी के दौरे पर जा रहे हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन जल्दी करने के पीछे भी प्रियंका गांधी की सोच है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कृषि बिल वापस लेना, पेट्रोल डीजल पर टैक्स में कमी चुनाव के कारण ही हुई है. उन्होंने भाजपा पर यूपी में जातिवाद, क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप लगाया. यूपी की जनता सब देख चुकी है, इसलिए अबकी बार चुनाव में वहां बड़ा परिवर्तन होगा.

पढ़ें. महंगाई पर महारैली: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जुटेंगे दिग्गज...आलाकमान के भरोसे से बढ़ेगा डोटासरा और गहलोत का कद

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जमीनी स्तर पर वास्तविक कार्य करते हुए कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत किया है. हर पंचायत तक कांग्रेस की कमेटियों का गठन किया है. वहां डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू किए गए हैं, जो कमेटियों की जमीनी हकीकत को जांचते हैं. उन्होंने महिलाओं को राजनीति में हक दिलाने के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है. आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इस फैसले के अच्छे परिणाम आएंगे.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर को दो कैबिनेट मंत्री मिले हैं. इसका पूरा फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा. अलवर में विकास कार्य तेजी से होंगे रुकी हुई योजनाएं शुरू हो चुकी है. साथ ही नई योजनाओं पर भी काम चल रहा है. आमजन को राहत मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. सरकार की तरफ से कई योजनाएं शुरू की गई हैं. भिवाड़ी में निवेश के नए रास्ते खुल रहे हैं. देशी-विदेशी कंपनियां भिवाड़ी में निवेश करना चाहती हैं. इसका सीधा फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा.

पढ़ें. Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने...एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 213

केंद्र सरकार पर बोला हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है. कांग्रेस आम आदमी के साथ खड़ी है. हर मोर्चे पर सरकार का विरोध किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस की महंगाई विरोधी रैली के आयोजन से घबरा गई है. इसलिए दिल्ली में रैली के आयोजन की मंजूरी नहीं दी, अब पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसम्बर को जयपुर में रैली का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें देश भर से पार्टी के सभी बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आमजन के साथ आंदोलन करते हुए महंगाई पर केन्द्र सरकार को घुटने टेकने को मजबूर करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सब कुछ बड़ी कम्पनियों को बेच चुकी है. इसलिए सभी चीजों के दाम कुछ बड़े लोग ही तय करते हैं. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन इस्ट इण्डिया कम्पनी के खिलाफ आमजन के साथ आंदोलन करेगी.

अलवर. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी विधानसभा चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह (chairman of the UP assembly election screening committee Jitendra Singh news) ने दावा किया है कि दिसंबर महीने में यूपी के ज्यादातर विधानसभा (UP assembly Elections) क्षेत्रों के लिए टिकट आंतरिक स्तर पर तय कर दिए जाएंगे.


उन्होंने कहा कि इसके लिए गत 26 नवम्बर से स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों की बैठकें शुरू हो चुकी हैं. वे खुद भी एक-दो दिनों में पश्चिम यूपी के दौरे पर जा रहे हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों का चयन जल्दी करने के पीछे भी प्रियंका गांधी की सोच है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से कृषि बिल वापस लेना, पेट्रोल डीजल पर टैक्स में कमी चुनाव के कारण ही हुई है. उन्होंने भाजपा पर यूपी में जातिवाद, क्षेत्रवाद फैलाने का आरोप लगाया. यूपी की जनता सब देख चुकी है, इसलिए अबकी बार चुनाव में वहां बड़ा परिवर्तन होगा.

पढ़ें. महंगाई पर महारैली: जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में जुटेंगे दिग्गज...आलाकमान के भरोसे से बढ़ेगा डोटासरा और गहलोत का कद

भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने जमीनी स्तर पर वास्तविक कार्य करते हुए कांग्रेस संगठन को पंचायत स्तर तक मजबूत किया है. हर पंचायत तक कांग्रेस की कमेटियों का गठन किया है. वहां डेडिकेटेड कॉल सेंटर शुरू किए गए हैं, जो कमेटियों की जमीनी हकीकत को जांचते हैं. उन्होंने महिलाओं को राजनीति में हक दिलाने के लिए ऐतिहासिक फैसला किया है. आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में इस फैसले के अच्छे परिणाम आएंगे.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि अलवर को दो कैबिनेट मंत्री मिले हैं. इसका पूरा फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा. अलवर में विकास कार्य तेजी से होंगे रुकी हुई योजनाएं शुरू हो चुकी है. साथ ही नई योजनाओं पर भी काम चल रहा है. आमजन को राहत मिले. इसके लिए सरकार काम कर रही है. सरकार की तरफ से कई योजनाएं शुरू की गई हैं. भिवाड़ी में निवेश के नए रास्ते खुल रहे हैं. देशी-विदेशी कंपनियां भिवाड़ी में निवेश करना चाहती हैं. इसका सीधा फायदा अलवर के लोगों को मिलेगा.

पढ़ें. Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने...एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 213

केंद्र सरकार पर बोला हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है. कांग्रेस आम आदमी के साथ खड़ी है. हर मोर्चे पर सरकार का विरोध किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस की महंगाई विरोधी रैली के आयोजन से घबरा गई है. इसलिए दिल्ली में रैली के आयोजन की मंजूरी नहीं दी, अब पार्टी की ओर से आगामी 12 दिसम्बर को जयपुर में रैली का आयोजन किया जा रहा है.

जिसमें देश भर से पार्टी के सभी बड़े नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आमजन के साथ आंदोलन करते हुए महंगाई पर केन्द्र सरकार को घुटने टेकने को मजबूर करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार सब कुछ बड़ी कम्पनियों को बेच चुकी है. इसलिए सभी चीजों के दाम कुछ बड़े लोग ही तय करते हैं. कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इन इस्ट इण्डिया कम्पनी के खिलाफ आमजन के साथ आंदोलन करेगी.

Last Updated : Dec 2, 2021, 11:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.