ETV Bharat / city

अलवर में UP स्क्रीनिंग कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र: CM योगी पर किया बड़ा हमला, बोले - वहां सुपारी लेकर लोगों को मारती है सरकार - उत्तर प्रदेश चुनाव

उत्तर प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के प्रभारी बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और गांधी परिवार (Gandhi Family) के करीबी जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) रविवार को पहली बार अलवर (Jitendra Singh In Alwar) पहुंचे. उन्होंने पार्टी आलाकमान के अनुसार यूपी की रणनीति को गढ़ने की बात कही साथ ही योगी सरकार के ऊपर सुपारी लेकर एनकाउंटर करने का सनसनीखेज इल्जाम लगाया.

Bhanwar Jitendra Singh
अलवर में UP स्क्रीनिंग कमेटी प्रभारी भंवर जितेंद्र
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:44 AM IST

Updated : Sep 19, 2021, 3:28 PM IST

अलवर: उत्तर प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के प्रभारी बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और गांधी परिवार (Gandhi Family) के करीबी जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) रविवार को अलवर (Jitendra Singh In Alwar) पहुंचे. उन्होंने पार्टी आलाकमान (High Command) के अनुसार यूपी की रणनीति को गढ़ने की बात कही साथ ही योगी सरकार के ऊपर सुपारी लेकर एनकाउंटर करने का सनसनीखेज आरोप लगाया.

पढ़ेः कांग्रेस में राजनीतिक हलचल के बीच सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा

सुपारी लेकर 'कीलिंग'

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों की आवाज दबाने का काम सरकार ने किया है. सुपारी लेकर लोगों को सरकार ने मारा है. बदमाशों के एनकाउंटर के नाम पर आम लोगों पर अत्याचार हुए हैं. क्राइम कम करने के कई और तरीके हैं. सरकार को उस ओर ध्यान देना चाहिए.

भंवर जितेंद्र सिंह का यूपी मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में आम कार्यकर्ता की आवाज पार्टी आलाकमान तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

जितेंद्र सिंह ने सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास किया है. वो इस विश्वास पर खरे उतरेंगे और पूरी इमानदारी से जान लगाकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की आवाज को एआईसीसी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. कार्यकर्ता जिस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे उसके हिसाब से प्रत्याशी को टिकट दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि युवा, महिला और उस कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा. जिसने पार्टी का झंडा उठाया है और जो पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहा है. फिर चाहे उसे दिल्ली में कोई नहीं जानता हो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाने की जगह अब उनके बीच आया जाएगा उसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. बूथ का जो कार्यकर्ता वोट डलवाता है उसकी सबसे पहले सुनी जाएगी.

जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करने की शुरुआत कर रहे हैं. इस पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा की तैयारी चल रही है. अभी शुरुआती प्लानिंग स्टेज में काम चल रहा है, लेकिन कांग्रेस के आखिरी कार्यकर्ता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. अन्य पार्टियों से समझौते के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान का फैसला है. जो पार्टी आलाकमान चाहेगा उसे साफ से चुनाव लड़ा जाएगा.

जितेंद्र सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा सभी को देख लिया है. ऐसे में इस बार कांग्रेस की बारी है. कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी. पंजाब के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब में लंबे समय से बदलाव की स्थिति बनी हुई थी.

पढ़ेंः कांग्रेस पंजाब पॉलिटिक्स में कूदे राठौड़, कहा- अमरिंदर सिंह को सलाह देने से पहले सीएम गहलोत खुद करें मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

विधायक नाराज चल रहे थे इस संबंध में विधायकों ने कई बार लिख कर दिया था जिसके बाद यह बदला हुआ, लेकिन राजस्थान में इस तरह की कोई हालात नहीं है. इसलिए पंजाब के हालात को राजस्थान से जोड़कर नहीं देख सकते हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अभी की स्थितियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. वो कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है. गांधी परिवार से उनकी नजदीकी रही है. वो कहीं किसी दूसरी पार्टी में जाने वाली नहीं है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भी वह असम व अन्य राज्यों में चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. उसका अनुभव अब मिलेगा. लेकिन सबसे बड़ा अनुभव उनका अलवर में रहा है. अलवर में वो लंबे समय तक जिला अध्यक्ष और अन्य पदों पर रहे हैं. इसका फायदा उनको अब उत्तर प्रदेश के आने वाले अन्य चुनाव में मिलेगा. आज मैं जो भी हूं के पीछे अलवर का हाथ है.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सवाल पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आलाकमान के फैसले के हिसाब से यूपी में आगे की रणनीति होगी. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग में एक खास ध्यान रखा जाएगा की आम कार्यकर्ता की आवाज पार्टी आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता को पूरा सम्मान मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह के हालात हैं उसको देखते हुए साफ है कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.

पंजाब के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह का बयान

भाजपा के बाद कांग्रेस भी जिन प्रदेशों में उनकी सरकार है महा मुख्यमंत्रियों को बदलने का काम कर रही है. इसकी शुरुआत पंजाब से हुई है, लेकिन भाजपा का बदलाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जबकि पंजाब में कांग्रेस के नेता ही आमने-सामने हो गए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान से नजदीकियां है. वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के मित्र हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी के वरिष्ठ व पुराने नेता हैं. पंजाब में जनता विधायक जो चाह रहे थे वो हुआ है. इस संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह को समझाया जाएगा तो पार्टी में ही रहेंगे.

अलवर: उत्तर प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के प्रभारी बनने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) और गांधी परिवार (Gandhi Family) के करीबी जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) रविवार को अलवर (Jitendra Singh In Alwar) पहुंचे. उन्होंने पार्टी आलाकमान (High Command) के अनुसार यूपी की रणनीति को गढ़ने की बात कही साथ ही योगी सरकार के ऊपर सुपारी लेकर एनकाउंटर करने का सनसनीखेज आरोप लगाया.

पढ़ेः कांग्रेस में राजनीतिक हलचल के बीच सीएम गहलोत के OSD लोकेश शर्मा ने दिया इस्तीफा

सुपारी लेकर 'कीलिंग'

सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम लोगों की आवाज दबाने का काम सरकार ने किया है. सुपारी लेकर लोगों को सरकार ने मारा है. बदमाशों के एनकाउंटर के नाम पर आम लोगों पर अत्याचार हुए हैं. क्राइम कम करने के कई और तरीके हैं. सरकार को उस ओर ध्यान देना चाहिए.

भंवर जितेंद्र सिंह का यूपी मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में आम कार्यकर्ता की आवाज पार्टी आलाकमान तक पहुंचे इसके प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को साथ लेकर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

जितेंद्र सिंह ने सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास किया है. वो इस विश्वास पर खरे उतरेंगे और पूरी इमानदारी से जान लगाकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता की आवाज को एआईसीसी तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. कार्यकर्ता जिस उम्मीदवार का समर्थन करेंगे उसके हिसाब से प्रत्याशी को टिकट दिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि युवा, महिला और उस कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा. जिसने पार्टी का झंडा उठाया है और जो पार्टी के साथ हमेशा खड़ा रहा है. फिर चाहे उसे दिल्ली में कोई नहीं जानता हो. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को दिल्ली बुलाने की जगह अब उनके बीच आया जाएगा उसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जाएगी. बूथ का जो कार्यकर्ता वोट डलवाता है उसकी सबसे पहले सुनी जाएगी.

जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के नेता उत्तर प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर की यात्रा करने की शुरुआत कर रहे हैं. इस पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा की तैयारी चल रही है. अभी शुरुआती प्लानिंग स्टेज में काम चल रहा है, लेकिन कांग्रेस के आखिरी कार्यकर्ता तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. अन्य पार्टियों से समझौते के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान का फैसला है. जो पार्टी आलाकमान चाहेगा उसे साफ से चुनाव लड़ा जाएगा.

जितेंद्र सिंह ने कहा उत्तर प्रदेश की जनता ने बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और भाजपा सभी को देख लिया है. ऐसे में इस बार कांग्रेस की बारी है. कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी. पंजाब के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि पंजाब में लंबे समय से बदलाव की स्थिति बनी हुई थी.

पढ़ेंः कांग्रेस पंजाब पॉलिटिक्स में कूदे राठौड़, कहा- अमरिंदर सिंह को सलाह देने से पहले सीएम गहलोत खुद करें मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

विधायक नाराज चल रहे थे इस संबंध में विधायकों ने कई बार लिख कर दिया था जिसके बाद यह बदला हुआ, लेकिन राजस्थान में इस तरह की कोई हालात नहीं है. इसलिए पंजाब के हालात को राजस्थान से जोड़कर नहीं देख सकते हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को अभी की स्थितियों के बारे में अवगत कराया जाएगा. वो कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता है. गांधी परिवार से उनकी नजदीकी रही है. वो कहीं किसी दूसरी पार्टी में जाने वाली नहीं है.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि पहले भी वह असम व अन्य राज्यों में चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. उसका अनुभव अब मिलेगा. लेकिन सबसे बड़ा अनुभव उनका अलवर में रहा है. अलवर में वो लंबे समय तक जिला अध्यक्ष और अन्य पदों पर रहे हैं. इसका फायदा उनको अब उत्तर प्रदेश के आने वाले अन्य चुनाव में मिलेगा. आज मैं जो भी हूं के पीछे अलवर का हाथ है.

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के सवाल पर जितेंद्र सिंह ने कहा कि आलाकमान के फैसले के हिसाब से यूपी में आगे की रणनीति होगी. उन्होंने कहा कि स्क्रीनिंग में एक खास ध्यान रखा जाएगा की आम कार्यकर्ता की आवाज पार्टी आलाकमान तक पहुंचाई जाएगी. प्रत्येक कार्यकर्ता और नेता को पूरा सम्मान मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह के हालात हैं उसको देखते हुए साफ है कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है.

पंजाब के मुद्दे पर जितेंद्र सिंह का बयान

भाजपा के बाद कांग्रेस भी जिन प्रदेशों में उनकी सरकार है महा मुख्यमंत्रियों को बदलने का काम कर रही है. इसकी शुरुआत पंजाब से हुई है, लेकिन भाजपा का बदलाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जबकि पंजाब में कांग्रेस के नेता ही आमने-सामने हो गए हैं. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा कि सिद्धू की पाकिस्तान से नजदीकियां है. वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के मित्र हैं. जितेंद्र सिंह ने कहा कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी के वरिष्ठ व पुराने नेता हैं. पंजाब में जनता विधायक जो चाह रहे थे वो हुआ है. इस संबंध में कैप्टन अमरिंदर सिंह को समझाया जाएगा तो पार्टी में ही रहेंगे.

Last Updated : Sep 19, 2021, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.