अलवर. राजस्थान सरकार के मंत्री एवं अलवर ग्रामीण के विधायक टीकाराम जूली ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजस्थान में अलवर में सबसे बेहतरीन व्यवस्था है. इसके लिए अलवर के जिला कलेक्टर, एसपी और हॉस्पिटल के स्टाफ और मीडिया कर्मी बधाई के पात्र हैं, जो जहां भी कमी होती है, उन्हें अवगत कराते रहते हैं. व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन से डिस्कस भी किया है. उन्होंने कहा कि अलवर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी.
जूली ने बताया कि कोरोनावायरस से निपटने के लिए अलवर में 500 बेड तैयार कर लिए गए हैं, जो आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन के लिए तैयार किए गए हैं. इसके अलावा वेंटिलेटर भी तैयार किए गए हैं. उन्होंने कहा कि जो भी आवश्यकता होगी उसके तुरंत संसाधन जुटाए जाएंगे. पीपी कैट, मास्क, उपकरण व रक्षा जैकेट भी तैयार किए गए हैं.
मंत्री ने कहा कि अलवर में अभी तक कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया है. अगर आता है तो उसके लिए चिकित्सा विभाग को जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं.
साथ ही कहा कि आटा खत्म होने की बात आई थी और जो भी आम गरीब जनता के सामने परेशानी आ रही है उस पर जिला कलेक्टर से विचार विमर्श किया गया है. मंत्री ने कहा कि कोरोनावायरस से घबराने की जरूरत नहीं है. सिर्फ इतिहायत बरतें, घरों में रहें, घरों में रहकर ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है.