ETV Bharat / city

बहरोड़ अपहरण कांड : 10 लाख की फिरौती मामले में पुलिस ने किया खुलासा...4 आरोपी गिरफ्तार

अलवर की बहरोड़ पुलिस ने दस लाख की फिरौती और अपहरण मामले में खुलासा करते हुए चार बदमाशों को तीन अवैध हथियारों सहित पकड़ा है. आरोपियों के पास से जिंंदा कारतूस और दो गाड़ियां जप्त की गई हैं.

बहरोड़ अपहरण कांड
बहरोड़ अपहरण कांड
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 9:26 PM IST

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने दस लाख की फिरौती और अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है. बहरोड़ पुलिस ने चार बदमाशों को तीन अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 11 अगस्त को बहरोड़ के बर्डोद जाते समय मोबाइल व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट व अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित ने बहरोड थाने में मामला दर्ज कराया था. इस पर नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह व बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरु की गई.

गिरफ्तार किए बदमाश हरियाणा के चंद्रशेखर उर्फ मोंटी, पवन सैनी, बहरोड़ निवासी जोगेंद्र यादव, कोटपूतली निवासी तेजपाल को बापर्दा गिरफ्तार किया. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी ब्रेजा व बोलेरो को जप्त किया. आरोपियों से एक देशी कट्टा, पिस्टल, 315 बोर देशी पोना हथियार भी जप्त किये.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ पपला हवालात कांड में पुलिस महकमे के कर्मचारियों पर गिरी गाज, हेड मोरियर और संतरी बर्खास्त

पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. जिन पर अलग अलग धाराओं में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मोंटी ने बताया कि वारदात से तीन चार दिन पहले मोबाइल खराब होने पर दुकानदार से मोबाइल ठीक कराने गया था. जिस पर दुकानदार ने बताया कि उसकी सेल अच्छी है, व्यापारी शाम को अपने घर जाते समय मोटी रकम लेकर जाता है.

उसके बाद उसकी रेकी की गई कि व्यापारी कब अपने घर जाता है और कौन-कौन इसके साथ होते हैं. 11अगस्त को बहरोड़ के कल्याणपुरा गाँव के पास व्यापारी को बाइक से उठाकर अपनी गाड़ी में पटक लिया. जिसके बाद उसको अलग अलग जगह ले जाकर उसको यातनाएं दी और रुपये मंगाने के लिए मारपीट की.

इसके बाद साहजहाँपुर ले जाकर पंजाब बैंक की डुप्लीकेट पासबुक बनवाकर 50 हजार रुपये निकाले और बहरोड़ के पास हाइवे के पास पटककर चले गए.

बहरोड़ (अलवर). पुलिस ने दस लाख की फिरौती और अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है. बहरोड़ पुलिस ने चार बदमाशों को तीन अवैध हथियारों और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि 11 अगस्त को बहरोड़ के बर्डोद जाते समय मोबाइल व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूट व अपहरण की वारदात को अंजाम दिया था. पीड़ित ने बहरोड थाने में मामला दर्ज कराया था. इस पर नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह व बहरोड़ थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरु की गई.

गिरफ्तार किए बदमाश हरियाणा के चंद्रशेखर उर्फ मोंटी, पवन सैनी, बहरोड़ निवासी जोगेंद्र यादव, कोटपूतली निवासी तेजपाल को बापर्दा गिरफ्तार किया. साथ ही वारदात में उपयोग ली गई गाड़ी ब्रेजा व बोलेरो को जप्त किया. आरोपियों से एक देशी कट्टा, पिस्टल, 315 बोर देशी पोना हथियार भी जप्त किये.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ पपला हवालात कांड में पुलिस महकमे के कर्मचारियों पर गिरी गाज, हेड मोरियर और संतरी बर्खास्त

पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं. जिन पर अलग अलग धाराओं में दर्जन भर मामले दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी मोंटी ने बताया कि वारदात से तीन चार दिन पहले मोबाइल खराब होने पर दुकानदार से मोबाइल ठीक कराने गया था. जिस पर दुकानदार ने बताया कि उसकी सेल अच्छी है, व्यापारी शाम को अपने घर जाते समय मोटी रकम लेकर जाता है.

उसके बाद उसकी रेकी की गई कि व्यापारी कब अपने घर जाता है और कौन-कौन इसके साथ होते हैं. 11अगस्त को बहरोड़ के कल्याणपुरा गाँव के पास व्यापारी को बाइक से उठाकर अपनी गाड़ी में पटक लिया. जिसके बाद उसको अलग अलग जगह ले जाकर उसको यातनाएं दी और रुपये मंगाने के लिए मारपीट की.

इसके बाद साहजहाँपुर ले जाकर पंजाब बैंक की डुप्लीकेट पासबुक बनवाकर 50 हजार रुपये निकाले और बहरोड़ के पास हाइवे के पास पटककर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.