ETV Bharat / city

अलवर: नम आंखों से अंतिम विदाई, हृदय गति रूकने से हुई थी जवान की मौत

बानसूर के मांची मीरापुर गांव के निवासी और जैसलमेर में 21 राजपूत रेजीमेंट में नायक के पद पर तैनात जवान की आकस्मिक मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

Alwar news, अलवर की खबर
सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 5:43 PM IST

बानसूर (अलवर). वीरों की तपोभूमि कहे जाने वाले बानसूर के गांव मांची मीरापुर के वीर सैनिक किशन लाल गुर्जर की हृदय गति रूकने से मौत हो गई. 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन में नायक के पद पर तैनात किशन लाल गुर्जर का पार्थिव शरीर बानसूर लाया गया और पैतृक गांव मांची मीरापुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही शोक की लहर छा गई. सूचना मिलने पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर एसडीएम राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, जिला पार्षद अरविंद यादव के साथ ही सभी बड़े नेता सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

पढ़ें- बानसूरः राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर, 300 बच्चों की नि:शुल्क जांच

वहीं, 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन टीम ने तीन राउंड फायर कर सैनिक को अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.

बानसूर (अलवर). वीरों की तपोभूमि कहे जाने वाले बानसूर के गांव मांची मीरापुर के वीर सैनिक किशन लाल गुर्जर की हृदय गति रूकने से मौत हो गई. 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन में नायक के पद पर तैनात किशन लाल गुर्जर का पार्थिव शरीर बानसूर लाया गया और पैतृक गांव मांची मीरापुर में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

गांव में पार्थिव शरीर पहुंचते ही शोक की लहर छा गई. सूचना मिलने पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत, बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर एसडीएम राकेश मीणा, तहसीलदार जगदीश बैरवा, जिला पार्षद अरविंद यादव के साथ ही सभी बड़े नेता सैनिक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

पढ़ें- बानसूरः राजकीय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा शिविर, 300 बच्चों की नि:शुल्क जांच

वहीं, 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन टीम ने तीन राउंड फायर कर सैनिक को अंतिम विदाई दी. इस दौरान पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंज उठा.

Intro:Body:अलवर के बानसूर
बानसूर के गांव मांची मीरापुर का सैनिक जैसलमेर में 21 राजपूत रेजीमेंट में नायक पद पर ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से हुई मृत्यु यह खबर सुनकर गांव में शोक की लहर छा गई
सैनिक की सैनिक सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि उमड़ा जनसैलाब

बानसूर वैसे तो को वीरों की तपोभूमि कहा जाता है बानसूर ने अपना एक और लाल खो दिया है मामला बानसूर के गांव मांची मीरापुर का है जहां गांव के एक वीर सैनिक किशन लाल गुर्जर की भारत माता की रक्षा करते समय हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक किशन लाल गुर्जर 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन जैसलमेर में नायक के पद पर तैनात थे जिनकी शनिवार को हृदय गति रुकने से अचानक मृत्यु हो गई। सैनिक किशन लाल गुर्जर का पार्थिव शरीर बानसूर पहुंचा जहां सैनिक किशनलाल के पैतृक गांव माची मीरापुर में उनका सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया गांव में सैनिक किशन लाल गुर्जर का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव शोक की लहर छा गई वहीं सूचना पर बानसूर विधायक शकुंतला रावत , बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू, बानसूर एसडीएम राकेश मीणा तहसीलदार जगदीश बैरवा जिला पार्षद अरविंद यादव सहित तमाम बड़े नेता सैनिक किशनलाल के अंतिम संस्कार में शामिल हुए तथा किशन लाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए।वही 21 राजपूत रेजीमेंट बटालियन टीम ने तीन राउंड फायर कर सैनिक को अंतिम विदाई दी सैनिक के पार्थिव शरीर पर लिपटे तिरंगे को सह सम्मान के साथ विधायक शकुंतला रावत उपखंड अधिकारी राकेश मीणा व सैनिक अधिकारीयों ने उनके पिता को स दिया। तथा पूरा गांव भारत माता के जयकारों से गूंज गया ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.