अलवर. देशभर में पत्थरबाजी की घटनाओं के विरोध में बजरंग दल व हिंदू संगठनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन (Bajrang Dal protest against stone pelting incidents) सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पत्थरबाजों पर अगर लगाम नहीं लगी, तो मंगलवार के दिन बजरंग दल व हिंदू संगठन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
शहर के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने गुरुवार को अलवर कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जाति विशेष के लोगों को बढ़ावा दे रही है. प्रदेश के हालात खराब हो रहे हैं. यहां बहन-बेटियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ व दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही हैं. अगर सरकार ने सख्त कदम नहीं उठाया, तो आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना (Bajrang Dal warns protest on roads) पड़ेगा.
पढ़ें: अलवर: विहिप, बजरंग दल ने कलेक्टर को सौंपा पांच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन
प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा कि पत्थरबाजी करने वाले लोगों के उपद्रव करने की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सख्त होना होगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद होने वाली घटनाओं पर अगर रोक नहीं लगी, तो मंगलवार को हिंदू संगठन सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. सरकार को आगे आकर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगानी चाहिए. उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पत्थरबाजों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए. घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को जेल में बंद करना चाहिए.