ETV Bharat / city

अलवर में मॉब लिंचिंग का प्रयास...गोवंश ले जा रहे युवक को खंभे से बांधकर पीटा, Video Viral

किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल पुलिस थाना क्षेत्र के गिरवास गांव के जंगल में गोवंश ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया.

attempted to mob lynching in rajasthan, alwar crime news, alwar police
एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया.
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 3:43 PM IST

अलवर. जिले में एक युवक को गोकशी मामले में खंभे से बांधकर बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक को जंगल में एक खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने 4 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीट रहे हैं.

युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल पुलिस थाना क्षेत्र के गिरवास गांव के जंगल में गोवंश ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. रविवार को इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ, युवक के परिजन खैरथल थाने पहुंचे और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

पुलिस ने इस मामले में गिरवास निवासी सतनाम, हरपाल, प्रताप सिंह व पप्पू को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. खैरथल थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि शनिवार को गिरवास के जंगल में 3 लोगों द्वारा एक सांड को कत्लखाने ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी नांगल मोजिया निवासी अंसार ने पूछताछ में बताया कि वह सांड को कत्लखाने ले जा रहा था. इसके दो साथी ग्रामीणों को देखकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Special : भरतपुर के थानों में बढ़ते POCSO के मामले, जांच में अधिकतर निकलते हैं झूठे, देखें ये खास रिपोर्ट

उस वक्त आरोपी अंसार ने पुलिस को मारपीट की कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन रविवार की शाम को अंसार का जीजा रूपवास निवासी हबीब ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिखाई दे रहे चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया. पीड़ित अंसार का मेडिकल भी कराया गया, जहां कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई. अंसार को शनिवार को राजस्थान गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से एक रस्सी व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी. गौरतलब है कि अलवर जिले में गोकशी के मामले में पहले भी मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आ चुकी है.

अलवर. जिले में एक युवक को गोकशी मामले में खंभे से बांधकर बर्बरता से पीटने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक को जंगल में एक खंभे से बांधकर बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पुलिस ने 4 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक को खंभे से बांधकर बुरी तरह पीट रहे हैं.

युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

जानकारी के अनुसार, किशनगढ़बास क्षेत्र के खैरथल पुलिस थाना क्षेत्र के गिरवास गांव के जंगल में गोवंश ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. रविवार को इस घटना का वीडियो जब वायरल हुआ, युवक के परिजन खैरथल थाने पहुंचे और चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें: पत्नी का गला रेतकर शव के पास गेम खेलता रहा पति, ससुर को फोन कर बताया- आपकी बेटी की हत्या कर दी है

पुलिस ने इस मामले में गिरवास निवासी सतनाम, हरपाल, प्रताप सिंह व पप्पू को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. खैरथल थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि शनिवार को गिरवास के जंगल में 3 लोगों द्वारा एक सांड को कत्लखाने ले जाने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी और एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी नांगल मोजिया निवासी अंसार ने पूछताछ में बताया कि वह सांड को कत्लखाने ले जा रहा था. इसके दो साथी ग्रामीणों को देखकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: Special : भरतपुर के थानों में बढ़ते POCSO के मामले, जांच में अधिकतर निकलते हैं झूठे, देखें ये खास रिपोर्ट

उस वक्त आरोपी अंसार ने पुलिस को मारपीट की कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन रविवार की शाम को अंसार का जीजा रूपवास निवासी हबीब ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया. उसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिखाई दे रहे चार लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया. पीड़ित अंसार का मेडिकल भी कराया गया, जहां कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई. अंसार को शनिवार को राजस्थान गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से एक रस्सी व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई थी. गौरतलब है कि अलवर जिले में गोकशी के मामले में पहले भी मॉब लिंचिंग की वारदात सामने आ चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.